Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बारिश का दौर थमा हुआ है। बीते कुछ दिनों से यूपी में बारिश का सिलसिला थमा हुआ था, लेकिन अब इसी बीच राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में बारिश का सिलसिला रूकने वाला नहीं है। आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान में मौसम कैसा रहने वाला है।
बीते कुछ दिनों से राजस्थान में बारिश नहीं हुई है और राजस्थान से मानसून की विदाई के बीच मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है। अब इसी बीच मौसम विभाग का राजस्थान के मौसम (Rajasthan Weather Today) को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसके तहत आईएमडी ने 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Alert 20 September ) का कहना है कि राजस्थान में अगले 4 दिन तक कई जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। पिछले 24 घंटे के मौसम पर गोर करें तो राजस्थान के भीलवाड़ा और बूंदी जिले में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में भी कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा के बिजोलिया में 100 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई।
इन 23 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
आईएमडी का कहना है कि राजस्थान (Weather Update Monsoon ) में आज 23 जिलों में बारिश के आसार है। इन 23 जिलों में दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले का नाम शामिल है। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कहीं-कहीं 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है।
जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD rain alert) का कहना है कि प्रदेश से मानसून की विदाई का सिलसिला अभी जारी है। अभी दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की वापसी रेखा राजस्थान के पिलानी और अजमेर होते हुए जा रही है। मानसून की विदाई के बीच प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसके चलते दो दिन से प्रदेश (Rajasthan Rain alert) में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में आगामी 3-4 दिन बारिश होने के आसार जताए गए हैं।