Rajasthan Weather : राजस्थान में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। अभी राजस्थान के कई हिस्सों में जमकर बारिश देखने को मिल रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग (IMD Alert 6 October ) का कहना है कि राजस्थान के इन 9 जिलों में जमकर बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में मौसम का हाल बिगड़ा हुआ लग रहा है। राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather Update) के इन बिगड़े हाल को देखते हुए आइएमडी की ओर से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस वजह से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। अब हाल ही में राजस्थान के 9 जिलों में तूफानी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बिजली गिरने को लेकर किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि अभी राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है, जिसको लेकर अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी किया है। इस चेतावनी के तहत राज्य के नौ जिलों में भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग (IMD Rain Alert In Rajasthan) का कहना है कि जयपुर, जयपुर शहर, अलवर, दौसा, सीकर, अजमेर, टोंक, भरतपुर व चूरू जिलों में अभी मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश के आसार है और साथ ही तीस से चालीस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन जिलों को मौसम विभाग ने ओरेंज श्रेणी में रखा है।
कब तक शुरू रहेगा बारिश का सिलसिला
इसके साथ ही नागौर, भीलवाड़ा, झुंझंनू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर , करौली, बूंदी, सवाईमाधोपुर व बाड़मेर जिले में भी बारिश (Rajasthan Rain Alert) के आसार जताए जा रहे हैं। राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी तेज बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। इन जिलों में कल 7 अक्टूबर को भारी होने के भी आसार है। वहीं कुछ हिस्सों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। वहीं, 8 अक्टूबर के बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रह सकता है।
