Mausam Update : देश के अलग अलग राज्य में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम कूल कूल बना हुआ है। मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक इन राज्यों में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
इस समय देश के ज्यादातर हिस्सों में मानूसन की बारिश चल रही है। वहीं, कई जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में आंधी तूफान और बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
IMD के मुताबिक, मॉनसून (Monsoon Update) ट्रफ सामान्य स्थिति में है। पूर्वी मध्य प्रदेश में निचले स्तर पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों में भी निचले व मध्य स्तर पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा गया है। इन मौसमी प्रणालियों के चलते पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले 7 दिनों तक बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
IMD ने बताया MP में कितनी होगी बारिश –
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश (MP Mausam Update) में आज कई जगहों पर 21MM से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। 5 से 10 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और विदर्भ में अलग अलग दिनों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।
IMD के मुताबिक, 5 से 10 जुलाई के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान (Rajasthan Weather) और उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में 6 जुलाई को बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्रों में 6 और 7 जुलाई को जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की मानें तो अगले 7 दिनों तक गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलामीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी।
हिमाचल में आंधी और पानी का कहर –
मॉनसून (Monsoon Update) ने हिमाचल प्रदेश में 20 जून को दस्तक दी है। यहां पिछले कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। अचाकन बादल फटने से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने बारिश का लेकर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Mausam) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 5 से 8 जुलाई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
24 घंटे मं यहा सबसे ज्यादा बारिश –
राजस्थान में मॉनसून (Rajasthan Monsoon) पूरी तरह से एक्टिव है और पिछले कई दिनों से ही यहां पर गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हो रही है, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पोकरण में 128 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। IMD ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि राज्य के अनेक जगहों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
बीते 24 घंटों में राज्यभर, खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Mausam Update) में कई स्थानों पर अत्यधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आने वाले 4 से 5 दिनों तक लगातार बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने इस दौरान कई जगहों पर अति भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की है। वहीं, जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आने वाले 2 से 3 दिनों में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में बारिश का कहर –
शुक्रवार को मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में हुई अति भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी ने राज्य के पूर्वी हिस्से में मंडला, सिवनी और बालाघाट जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 27 से अधिक जिलों में बरसात हुई है।