Monsoon IN UP : यूपी में मानसून काफी मेहरबान हो गया है। बीते कुछ दिनों से यूपी के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन उसके बाद मानसून सुस्त पड़ा है। अब इसी बीच उत्तर प्रदेश (UP Weather Update ) में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही यूपी के कुछ जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलने वाली है।
कई दिनों की भारी बारिश के बाद यूपी में मानसून सुस्त पड़ गया था और इस सुस्ती ने उमस भरी गर्मी बढ़ा दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज धूप ने तापमान बढ़ा दिया है।
अब बीच में दो दिन राजधानी समेत आसपास के जिलों में तेज धूप ने उमस भरी गर्मी बढ़ा दी है, लेकिन अब इसी बीच आईएमडी ने यूपी (UP Ka Mausam) में झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
यूपी (Monsoon IN UP) में मानसून अब पूरी तरह से सुस्त पड़ गया है। कहीं कहीं छिटपुट बारिश हो रही है तो बाकी जगहों पर धूप खिली और कहीं सिर्फ बादलों की आवाजाही ही रही, लेकिन बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों में किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बीते दिनों भी प्रदेश (UP Ka Mausam) के ज्यादातर हिस्सों में तेज धूप के चलते तापमान बढ़ा और साथ ही गर्मी और उमस ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है।
25 जुलाई के बाद फिर बरसेगा मानसून
मौसम विभाग (IMD Rain Alert)का कहना है कि फिलहाल अभी बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब कमजोर पड़ गया है, जिससे प्रदेश में अगले तीन दिन तक कहीं भी भारी बारिश (UP Rain Alert) के आसार नहीं दिख रहे है। वहीं, 25 जुलाई के बाद फिर से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार दिख रहे हैं।
इन जिलों में फिर एक्टिव होगा मानसून
बीते दिनों भी प्रदेश (IMD UP Rain Alert ) के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों और कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी हुई है और कहीं भी भारी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है।
मौसम विभाग के वरिष्ट वैज्ञानिक का कहना है कि इस समय प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव (UP Monsoon Updates) नहीं है, जिससे मानसून कमजोर पड़ा है। वहीं, 25 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव हो सकता है।
