IMD Weather : पिछले काफी दिनों से लोगों को भयंकर गर्मी का समाना करना पड़ रहा है। दिल्लीवासियों को इस चिलचिलाती गर्मी और लू की वजह से काफी परेशानियों को झेलना पड़ रहा है। ऐसे में एक बार फिर मौसम के बलने की उम्मीद है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी भरे मौसम से कुछ राहत मिल सकती है।
भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किस दिन दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, मौसम विभाग का क्या पूर्वानुमान है तो पढ़िए हमारी खबर।
देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली में भी लोगों को भीषण गर्मी सहनी पड़ रही है। हाल ही में दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकडे़ को पार कर गया है।
वहीं, अब मौसम विभाग की ओर से जारी की गई ताजा नोटिफिकेशन (IMD Weather) के बाद से लोगों को कुछ राहत मिलने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि चार दिनों तक तेज हवाएं चलने के चलते दिल्लीवासियों को लू व गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
हीटवेव से मिलेगी राहत
दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में लोगों को इस सप्ताह मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार दिल्ली के लोगों को जल्दी ही हीटवेव से थोड़ी राहत मिलेगी।
मौसम विभाग (IMD Weather) का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में दिल्ली के तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जा सकेगी। वहीं, मौसम विभाग ने इस दौरान बारिश होने की संभावना को नकार दिया है।
लू न चलने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार कल यानि 27 अप्रैल से 2 मई तक हीटवेव नहीं चलने का पूर्वानुमान है। इस दौरान दिल्ली में हल्के बादलों की आवाजाही (IMD Weather) भी देखने को मिलेगी। इसी के साथ यहां 15-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
मौसम में आएगा बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि कल यानि 27 अप्रैल से दिल्ली के मौसम में बदलाव दर्ज किया जाने लगेगा। यहां पर इस दौरान कुछ मात्रा में बादल छाए रहने की आशंका है। ऐसे में दिल्लीवासियों को भयंकर लू से थोड़ी राहत मिल सकती है। इसी के साथ यहां के तापमान में भी थोड़ी बहुत गिरावट दर्ज (IMD Weather) की जाएगी।
दिल्ली वालों को लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी। कल दिल्ली में 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना नजर आ रही हैं। इस बीच हवा की गति कभी-कभार 30 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है।
मौसम विभाग अनुसार कल यानि 27 अप्रैल और परसों 28 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं, इस दौरान न्यूनतम तापमान 22-25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। 28 अप्रैल को दिल्ली में हवा की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं होगी।
वहीं, 29 अप्रैल से 2 मई तक राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है। 29 अप्रैल को दिल्ली क्षेत्र में हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखने को मिल सकती है।
आंशिकर रूप से छाए रहेंगे बादल
30 अप्रैल से 2 मई तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान यहां 15-25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी। वहीं, 29 अप्रैल से 2 मई तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
इसके अलावा इस दौरान न्यूनमत तापमान तापमान 21-24 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD Weather) का मानना है कि जहां इस हफ्ते दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में जहां बारिश न होने की संभावना है वहीं, इस दौरान लोगों को भयंकर लू से भी राहत मिली रहेगी।