Weather Alert :इन दिनों बिहार में मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। बिहार के लोगों को मोंथा तूफान का असर झेलना पड़ रहा है। कई जिलों में बीते कुछ दिनों से बारिश देखने को मिल रही है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। अगर हम बीती रात की बात करें तो पटना, अररिया, भागलपुर, मधुबनी समेत कई जिलों में रात भर बारिश (Barish ka alert) देखने को मिली है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने इस तूफान का असर बिहार राज्य पर पूरी तरह दिखाई दे रहा है। बीते दो दिनों से लगातार पटना और उसके आसपास के जिलों में रुक-रुककर बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि आज यानी 31 अक्टूबर को दिनभर बिहार में मौसम कैसा रहने वाला है।
कुछ क्षेत्रों में बीती रात लगातार बारिश देखने को मिली है। इससे तापमान में गिरावट भी हुई है। बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में जहां 3-6 डिग्री सेल्सियस की कटौती हुई है, वहीं अधिकतम तापमान (Temp) में भी कमी दर्ज की गई है। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया है। वहीं, यहां पर 3.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।
पटना मौसम विज्ञान विभाग (IMD Patna) के अनुसार मोंथा तूफान के चलते प्रदेश में दक्षिण-पूर्वी दिशा से हवाएं चल रही हैं। ऐसे में कई जिलों में चमक व गरज के साथ बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, विभाग ने इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। जहानाबाद, पटना, अरवल, गया, नवादा, भागलपुर और दरभंगा जैसे क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।
इसके अलावा विभाग ने अररिया, किशनगंज, सुपौल, बांका और मुंगेर जिले में आज यानी 31 अक्टूबर को काफी तेज बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, भागलपुर, मधुबनी, दरभंगा और जमुई में भी तेज बारिश होने का विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की बारिश और तेज हवा चलने के आसार हैं। मौसम विभाग का मानना है कि आज कई क्षेत्रों में 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके परिणाम स्वरूप कुछ जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है।
यहां के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट वेदर अपडेट (Latest Weather Update) में अररिया, बांका, किशनगंज, मुंगेर और सुपौल जिले के कई इलाकों में तेज से अति तेज बारिश होने की आशंका जताई है। ऐसे में विभाग ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा भागलपुर, जमुई, दरभंगा और मधुबनी जैसे कई क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी आशंका विभाग की ओर से जताई गई है। इसी के साथ अन्य जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इन जिलों के लिए विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
जानें राजधानी में कैसा है मौसम
बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और इसी के साथ विभाग ने संभावना जताई है कि कुछ क्षेत्रों में बारिश (Barish ka Alert) हो सकती है। वहीं, बीते दिन भी क्षेत्र में बादल छाए रहे थे और रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली थी। राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में 4.1 डिग्री सेल्सियस की कटौती हुई है, तो न्यूनतम तापमान में भी 3.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है।
2 नवंबर से सुधरेगा मौसम
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान (Weather Forecast) लगाया है कि रविवार यानी 2 नवंबर से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव आ सकता है। विभाग के अनुसार 2 नवंबर से बारिश में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। हालांकि, इस दौरान न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट होने की विभाग ने संभावना जताई है।
अगर हम बात करें पिछले 24 घंटे के प्रदेश के मौसम की तो बीते 24 घंटे में बिहार के 20 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है। वहीं, पश्चिमी चंपारण में सबसे अधिक बारिश हुई है। बीते 24 घंटे में पश्चिमी चंपारण में 13.4 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली है।
