Weather Update : देशभर के विभिन्न राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ज्यादातर राज्यों में अब मानसून कमजोर पड़ने लगा है और अधिकांश जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। वहीं, कुछ जगहों पर आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होगी। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि इस बार भयंकर ठंड पड़ेगा।
अब देश के सभी राज्यों में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। बारिश का सिलसिला थम चुका है। अब मौसम साफ है और तेज धूप की वजह से गर्मी बढ़ने लगी है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार (Bihar Ka Mausam) और राजस्थान में अब तेजी से तापमान बढ़ने लगा है। इसकी वजह से उमस गर्मी ने अब सताना शुरू कर दिया है।
वहीं, पहाड़ों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि इस साल की बारिश को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (Weather Update) का कहना है कि इस बार ठंड भी भयंकर पड़ेगी। दिल्ली-एनसीआर में आज तेज धूप रहेगी और तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी। IMD के अनुसार लोगों को अब उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि आने वाले दिनों में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है।
UP में मौसम ने लिया यू-टर्न
उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। यूपी (UP Ka Mausam) में मौसम ने यू टर्न लिया है जिसकी वजह से एक बार फिर से तापमान में तेजी से बढ़ौतरी होने लगी है। लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक 23 सितंबर को यूपी में बारिश और बिजली गिरने को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब फिर से गर्मी कहर बरपाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, आज ललितपुर, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, बलिया, गाजीपुर, मऊ, प्रतापगढ़, अयोध्या, आगरा (Agra Ka Mausam), अलीगढ़, झांसी, चित्रकुट, बांदा, गोरखपुर, महराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, बस्ती, श्रावस्ती, उन्नाव, हमीरपुर, महोबा, इटावा, मैनपुरी, एटा, रामपुर और बरेली में तेज धूप रहेगी। इस कारण भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश में तापमान –
22 सितंबर को कानपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी प्रदेश में लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा। प्रयागराज में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा है। इसके अलावा बहराइच में भी सितंबर के आखिरी वीक में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
बिहार में बरसेंगे बादल –
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार (Bihar Rain Alert) के समस्तीपुर, लखीसराय, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, नवादा और गया में आज गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। राजस्थान के मौसम की बात करें तो यहां पर भी कई जिलों में बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (Mausam update) ने राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में तगड़ी बरसात की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, सिरोही, भीलवाड़ा, बूंदी, दुर्गापुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा और झालावाड़ में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने के आसार है।
25 सितंबर तक यहां होगी बारिश –
पहाड़ों में इस बार बारिश ने खूब कहर बरपाया है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में पिछल काफी दिनों से मूसलाधार बरसात हो रही है जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हिमाचल में बारिश का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में सोमवार (22 सितंबर) शाम तक 2 नेशनल हाईवे समेत 352 सड़कें और 100 पेयजल योजनाएं ठप हैं। आज 23 सितंबर को मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि 24 और 25 सितंबर को कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।