weather update 15 August : देश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। कई हिस्सों में जहां बारिश जमकर हो रही है। वहीं, कई इलाकों में अभी भी लोग बारिश का तरस रहे हैं। अब इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही यूपी, बिहार और अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग (weather update 15 August )ने अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कि कल स्वतंत्रा दिवस के दिना अन्य राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
अगर हम वर्तमान की मौसम की स्थिति की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम काफी अच्छा बना हुआ है। पूरे क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं और कुछ क्षेत्र में बारिश (rain in UP) भी देखने को मिल रही है।
ऐसे में वर्तमान में हो रही बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिल गई है। राजधानी दिल्ली के अलावा देश के बाकी राज्यों की बात करें तो उत्तर से पूर्व और दक्षिण तक देश के अधिकतर राज्यों में काफी तेज बारिश वर्तमान में देखने को मिल रही है।
हिमाचल में बिगड़ा मौसम का मिजाज
हिमाचल प्रदेश में तो मौसम (IMD Weather) के मिजाज काफी बिगड़ चुका है। बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में कई जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं और प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड निवासियों को भी भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है और वहां पर भूस्खलन की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ रही हैं।
ऐसे में प्रशासन और विभाग की ओर से लोगों को नदी नालों से दूर रहने और अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। जम्मू कश्मीर (J & K Mausam) के किश्तवाड़ में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।
बारिश से जलभराव की स्थिति
खबर लिखे जाने तक की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) के कई क्षेत्रों में बारिश के चलते जलभराव की स्थिति हो गई है। कई इलाकों में बारिश में गाड़ियां बंद होने की तस्वीर भी सामने आ रही हैं।
भारत मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पूरे राज्य में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और अधिकतर क्षेत्रों में परेशानी बढ़ी है।
एनसीआर में भारी बारिश
दिल्ली में जहां लगातार बारिश (barish delhi) हो रही है, वहीं गुरुग्राम के सेक्टर 9 में बारिश के चलते भारी जल भराव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में भी कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। जम्मू कश्मीर में भी बीते दो दिनों से तेज बारिश देखने को मिल रही है। जम्मू कश्मीर में कुछ नदियां उफान पर हैं।
ऐसे में लोगों को सुरक्षित रहने और नदी के किनारे ना जाने की सलाह दी गई है और अलर्ट जारी किया गया है। अगर मुंबई के मौसम की बात करें तो यहां भी काफी तेज बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में भारत मौसम विभाग ने यहां आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश
अगर हम आंकड़ों की बात करें तो बीते दिन पूर्वी और तराई उत्तर प्रदेश (UP Rains) के क्षेत्र में काफी जबरदस्त बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सिद्धार्थनगर में कई मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बरेली, सीतापुर, पीलीभीत में शाहजहांपुर जैसे कई क्षेत्र में भी बारिश हुई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में काफी तेज बारिश आगे भी हो सकती है। इसके अलावा वर्तमान में कई क्षेत्र में बारिश देखने को मिल रही है।
बिहार के मौसम का मिजाज
बिहार में भी हालत काफी बिगड़ चुके हैं, बीते 24 घंटे से लगातार तेज बारिश (Heavy Rain Alert) हो रही है। जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गंगा के साथ-साथ सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। इसके चलते 10 जिलों में हालत काफी गंभीर बनी हुई है और बाढ़ आ गई है।
बिहार के भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर व कटिहार जैसे जिलों के लगभग 25 लाख लोग खराब मौसम से प्रभावित हो रहे हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से बैठक बुलाकर राहत के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बचाव कार्य में लगभग 1000 से ज्यादा नावें लगाई गई हैं।