IMD Rains : इन दिनों लगातार मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) का दौर देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में जमकर बादल बरस रहे हैं। ऐसे में कई जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश के कई जिले जहां इस दौरान बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, पहाड़ी राज्यों में भी हालात कुछ खास ठीक नहीं हैं। वहां पर कई जगह बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें जान व माल की हानि हुई है। ऐसे में भारत मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट जारी किया गया है, जिसके अनुसार अभी देशभर में मौसम के हाल कुछ ऐसे ही रहने वाले हैं।
भारत मौसम विभाग ने हाल ही में अपना लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में विभाग ने साफ-साफ बताया है कि वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुए पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में जबरदस्त बारिश देखने को मिल सकती है।
कल व परसों यानी 2 व 3 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान विभाग की ओर से लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की नसीहत दी गई है।
कल के लिए वेदर अपडेट जारी
भारत मौसम विभाग की ओर से जो कल यानी 2 सितंबर के मौसम को लेकर वेदर अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक कल देश के कई क्षेत्रों में तेज से ज्यादा तेज बारिश (barish ka alert) होने के आसार हैं। विभाग के अनुमान के मुताबिक आगामी 7 दिनों तक गुजरात, गोवा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र व तटीय कर्नाटक के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, इस बीच 4-6 सितंबर के मध्य गुजरात के कई इलाको में भयंकर बारिश होने की संभावना है।
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कल यानी 2 सितंबर के लिए कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग (IMD Rains) ने इस दौरान जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा व छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश के मध्यनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानें राजधानी में कल कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके अनुसार कल यानी 2 सितंबर को पुरे दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Rain Alert) में दिनभर बादल छाए रहेंगे। वहीं, इस दौरान कई इलाकों में मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा परसों यानी 3 सितंबर को भी राजधानी दिल्ली व एनसीआर में आंधी तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं, 4 व 5 सितंबर को भी हल्की बारिश होने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश के लिए जारी किया अलर्ट
आईएमडी की ओर से जारी हालिया वेदर अपडेट में कल भारी बारिश की संभावना के चलते हुए उत्तर प्रदेश में कल यानी 2 सितंबर के लिए रेड अलर्ट (Barish ka Red Alert) जारी कर दिया गया है। इस दौरान विभाग ने लखनऊ, मेरठ, बिजनौर, फरुखाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, सहारनपुरखेरी, बहराइच, अमेठी और प्रयागराज में काफी भयंकर बारिश होने के आसार जताए हैं। विभाग के अनुसार कल यानी 2 सितंबर को इन शहरों में 15 मिलिमीटर प्रति घंटे की तेज गति से बारिश होने के आसार हैं।
बिहार के 12 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना की ओर से जारी वेदर अपडेट में कल यानी 2 सितंबर के लिए बिहार के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने इस दौरान 12 जिलों में बारिश होने की संभावना के चलते येलो अलर्ट (rains yellow alert) जारी किया है।
इन जिलों में गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण,पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर शामिल हैं। वहीं, इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका विभाग ने जताई है। इसी के साथ इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने का भी अनुमान है।
जानें राजस्थान में किस ओर करवट लेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से जारी कल के मौसम का अलर्ट राजस्थान वासियों के लिए कुछ टेंशन भरा है। इस दौरान विभाग ने कल यानी 2 सितंबर के लिए प्रदेश में भंयकर बारिश (Heavy Rain Alert) होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार कल यानी 2 सितंबर को चित्तौड़गढ़, सीकर, झुंझुनू, चुरू, अलवर, दौसा, बारन, भिलवाड़ा, भरतपुर व धौलपुर में तेज बारिश होने की चेतावनी है।
उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी
भारत मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक कल यानी 2 सितंबर को उत्तराखंड में मौसम फिर से बिगड़ने वाला है। इस दौरान विभाग ने देहरादून व टिहरी गढ़वाल में रेड अलर्ट (weather red alert) जारी किया है। इसके अलावा चम्पावत, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर में भी तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं, यह भी अनुमान लगाया गया है कि आगामी दिनों में भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
क्या हिमाचल में कल फिर होगी भारी बारिश
आईएमडी ने वेदर अपडेट कर लोगों को कल यानी 2 सितंबर के लिए चेतावनी जारी की है। इस दौरान मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए विभाग ने रेड अलर्ट (Red Alert) भी जारी किया है। इन क्षेत्रों में सिरमौर, शिमला, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर शामिल हैं। इसके अलावा तेज बारिश होने की संभावना वाले क्षेत्रों में ऊना, सोलन, बिलासपुर, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा शामिल हैं। विभाग की ओर से इस दौरान बादल फटने की भी आशंका जताई गई है।