Weather Alert UP : देश के अधिकतर राज्यों में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। ऐसे में लगभग हर राज्य में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD Rains) ने वेदर अपडेट जारी कर बताया है कि आज देशभर में मौसम कैसा रहने वाला है। इस दौरान विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
वर्तमान में असम व मणिपुर के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी मौसम बदला (Monsoon Alert) हुआ है।
इस बीच भारत मौसम विभाग ने अपने वेदर अपडेट में बताया है कि 26 अगस्त तक उत्तर पश्चिम भारत में बारिश हो सकती है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में आने वाले सात दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है।
सावधानी बरतने की दी सलाह
भारत मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से वेदर अपडेट जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में आगामी समय में भारी से अति भारी बारिश होने व भूस्खलन होने की संभावना है। वहीं, बीती रात उत्तराखंड के चमोली में बाद में बादल फटने से वहां के लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं।
बिहार में 19 जिलों में बारिश
वहीं, दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है। इसके चलते बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, नागालैंड, सिक्किम और मेघालय में बारिश हो सकती है। वहीं, लेटेस्ट वेदर अपडेट में विभाग ने बिहार के 19 जिलों के लिए अलर्ट (Bihar Rain Alert) जारी किया है।
दिल्ली-NCR में आ सकता है तूफान
भारत मौसम विभाग की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक आज यानी 23 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR Weather) में आंधी, तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।
वहीं, इस दौरान यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। बारिश होने से दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली रहेगी।
उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम
आईएमडी (IMD) की ओर से जारी किए गए वेदर अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। आगामी 3 दिनों में यहां बारिश (UP Me Barish) होने की संभावना है। विभाग के अनुसार 25 अगस्त तक पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं।
विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के लगभग 45 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में विभाग ने यहां के लिए अलर्ट भी जारी किया है। इसी के साथ इस बीच यहां बिजली गिरने की भी आशंका है।
बिहारवासियों को मिलेगी राहत
आईएमडी (IMD rain Alert) की ओर से जारी वेदर अपडेट के अनुसार बिहार में आज भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यहां के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलने वाली है। वहीं, बीते दिनों हुई बारिश के कारण बिहार के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
विभाग की ओर से कैमूर, औरंगाबाद, गया व नवादा जिले में भयंकर बारिश होने की संभावना है। ऐसे में विभाग ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में होगी झमाझम बारिश
राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather Alert) बार-बार करवट ले रहा है। इस बीच जयपुर मौसम केंद्र की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक आज राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं।
विभाग के मुताबिक दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर, टोंक, नागौर व सीकर के साथ साथ कई अन्य जिलों में काफी तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान यहां के लिए विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
उत्तराखंड में बारिश के चलते बढ़ी मुसीबतें
उत्तराखंड में इस बार मानसून (Monsoon Alert) मुसबित बनता जा रहा है। राज्य के चमोली के थराली में बीती रात बादल फटा है। ऐसे में लोगों को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, विभाग की ओर से आज यानी 24 अगस्त को भी कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सर्तक रहने की अपील है।