Weather Alert : देशभर में चारों तरफ बरसात का दौर चला हुआ है। लगातार हो रही बरसात को देखते हुए जयपुर मौसम विभाग केंद्र की तरफ से भी राजस्थान के मौसम को लेकर बाद अपडेट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि राजस्थान में बरसात का तीसरा दौर शुरू होने वाला है। कुछ घंटे बाद राजस्थान में तगड़ी बरसात दस्तक देने वाली है। विभाग की तरफ से राजस्थान के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के मौसम को लेकर आईएमडी की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। मौसम विभाग (Weather Updates) का कहना है कि पिछले कई दिनों से राजस्थान में बरसात का दौर धीमा पड़ गया था लेकिन अब एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है।
IMD द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं एक्टिव होगी जिनकी वजह से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां और भी तेज होने वाली है। बरसात के इस दौर की वजह से राजस्थान में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
जयपुर मौसम विभाग केंद्र (Jaipur Meteorological Department Center) का कहना है कि राजस्थान में 15 अगस्त के बाद मानसून दोबारा एक्टिव होने के चांस है। इसके बाद 18 और 19 अगस्त को पश्चिमी एवं दक्षिणी राजस्थान में ताबड़तोड़ बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि जोधपुर, जालौर, पाली, कोटा,बाड़मेर, उदयपुर तथा दक्षिण राजस्थान के कई जिलों में तेज बरसात देखने को मिल सकती है।
आज के मौसम और तापमान को लेकर भी जारी हुआ अपडेट
आईएमडी (IMD Latest Updates) द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार बीते कल्याणी मंगलवार को राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। तापमान की अगर बात की जाए तो श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 36. 9 डिग्री सेल्सियस एवं सिरोही में न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ह्यूमिडिटी की बात करें तो राजस्थान के अधिकांश इलाकों में हवा में आर्द्रता 40 से 70% के बीच रही।
पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में 15 अगस्त से वहीं पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में 16 अगस्त से बरसात की गतिविधियां स्पीड पकड़ने वाली हैं।
नया वेदर सिस्टम होगा इस दिन से एक्टिव
IMD द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार (new weather system) फिलहाल मॉनसून ट्रफ अमृतसर और चंडीगढ़ से गुजर रही है, जिसके कारण राजस्थान में पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं। इससे अगले 2-3 दिनों तक बारिश की संभावना कम है। हालांकि, 14-15 अगस्त से एक नया वेदर एक्टिव होगा।
इसके प्रभाव से कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बरसात हो सकती है। 15 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान और 16 अगस्त से पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है।
इन जिलों का न्यूनतम तापमान
मंगलवार को (latest weather updates) अजमेर में 24.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.6 डिग्री, जयपुर में 27.2 डिग्री, पिलानी में 25.9 डिग्री, सीकर में 25.8 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.0 डिग्री, बाड़मेर में 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 25.8 डिग्री, जोधपुर में 26.6 डिग्री, बीकानेर में 29.4 डिग्री, चूरू में 27.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।