Rajasthan Heavy Rain Alert : राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले रहा है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Weather ) में आने वाले दिनों में 96 घंटे की आफत की बारिश देखने को मिलने वाली है। इस दौरान आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी या है। आइए जानते हैं राजस्थान के मौसम के बारे में।
जहां एक ओर राजस्थान के कई जिलों में धुआंधार बारिश देखने को मिलने वाली है। वहीं, कई हिस्सों में अभी भी लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं।
अब हाल ही में मौसम विभाग ने राजस्थान (Rajasthan Heavy Rain Alert) के अगले 96 घंटे की बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इस दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश देखने को मिलने वाली है।
किन जिलों में किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राजस्थान (Rajkasthan Weather Updates)के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के आज 23 जुलाई को 4 जिलों में भारी बारिश (Rajasthan Ka Mausam) के आसार है और भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने और तूफानी हवाएं चलने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक आज अलवर, बारां, करौली और सवाईमाधोपुर तीनो हिस्सो में येलो अलर्ट और कोटा-भरतपुर में सिर्फ मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इस दिन से फिर होगा बारिश का दौर शुरू
हालांकि इसके बाद आगे कोई अलर्ट (IMD Rain Alert)जारी नहीं किया गया है, लेकिन उसके बाद 26 जुलाई से फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert)जारी किया गया है।
इन इलाकों में बारां, कोटा और सवाईमाधोपुर का नाम शामिल है। जहां, आकाशीय बिजली गिरने और तूफानी हवाएं चलने के आसार है। वहीं, करौली-झुंझुनूं में सिर्फ मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
अगले पांच दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) का कहना है कि आज 23 जुलाई को राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश के आसार नहीं जताए गए हैं।
वहीं, इसके बाद 24 और 25 जुलाई को बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन इस दौरान कुछ हिस्सों में रिमझिम बारिश (Rajasthan Rain Alert) होने के आसार है।
इसके साथ ही 26 जुलाई को 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और 27 से 30 जुलाई को कोटा संभागों के कुछ हिस्सों में अतिभारी बारिश और भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी है।
यहां हुए सबसे अधिक वर्षा
बता दें कि कोटा (Kota Weather Forecast)जिले के सातलखेड़ी, सांगोद और झालावाड़ के सोजपुर में बीते दिनों भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं, सातलखेड़ी में भी मूसलधार बारिश ने सड़कों पर पानी का जमाव कर दिया है।
इसके साथ ही सांगोद में आकाशीय बिजली के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जो कुछ समय बाद हल्की फुहारों में बदल गई। वहीं, सोजपुर में शाम की तेज बारिश के चलते लोगों को गर्मी राहत दिलाई है।
