IMD Rain Alert : हरियाणा में अगले 24 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा सहित दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिसको लेकर मौसम विभाग का अलर्ट आ गया है।
मानसून इस बार पूरा सक्रिय होकर बरस रहा है। एक बार फिर से वेदर को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। अगले 24 घंटे में पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज (rain record) की जा सकती है। अब तक प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
सामान्य से बहुत अधिक हो चुकी बारिश
हरियाणा राजस्थान, दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश (UP rain alert) में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। हरियाणा में सामान्य से 29% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, तो उत्तर प्रदेश में भी लगभग सामान्य बारिश हो चुकी है।
वहीं, बात करें राजस्थान की तो राजस्थान में इस बार सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजस्थान (rajasthan rain 2025) में कुल मिलाकर 118% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जो की अती अधिक बारिश की श्रेणी में आता है।
आमतौर पर राजस्थान में जहां 154.8 एमएम बारिश होती है। वहां पर राजस्थान में 337.1 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। ईस्ट राजस्थान हो या वेस्ट राजस्थान हर जगह ही तेज बारिश देखने को मिले हैं।
फिलहाल इन इलाकों में हो रही बारिश
प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश (rain in Haryana UP) देखने को मिल रही है। हरियाणा के हिसार, भिवानी, जींद, नारनौल, महेंद्रगढ़, झज्जर, सिरसा, फतेहाबाद, पानीपत और दिल्ली, एनसीआर के जिलों में बारिश देखने को मिल रही है।
हरियाणा से सटे राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के आसपास के क्षेत्र में बारिश दर्ज की जा रही है। बागपत, मेरठ के कुछ क्षेत्र में भी बारिश हो रही है। दिल्ली में कुछ देर पहले बारिश आकर मौसम सुहावना हो गया है।
आने वाले 3 घंटे में इन राज्यों में यहां होगी बारिश
आने वाले 3 घंटे में हरियाणा (rain alert) के भिवानी, जींद, रोहतक, पानीपत, करनाल, फतेहाबाद, सिरसा, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुड़गांव में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के भी हरियाणा से लगते जिलों में आने वाले 3 घंटे में तेज बारिश देखने को मिलेगी। इसी तरह पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़ में तेज बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली में भी दोबारा से बारिश देखने को मिल सकती है।
अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और एनसीआर के जिलों में व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 से 24 जुलाई तक तेज बारिश (Heavy rain alert) होने का अनुमान जताया है। राज्य के ज्यादातर जिलों में 70% तक बारिश होने का अनुमान है।
हरियाणा में बारिश का ज्यादा जोर दक्षिण हिस्से में दिखाई दे सकता है। बारिश के कारण शहरों में जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही बारिश
मानसून में इस बार अच्छी बारिश हुई है, जो किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। किसानों का सिंचाई के लिए खर्च बचा है और बिजली की खपत भी कम हुई है। राजस्थान में बारिश (barish ka alert) के कारण तालाब भर गए हैं, जिससे पानी की समस्या गर्मी में कुछ हद तक कम होगी।