Mausam update : देश के लगभग सभी राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई पर उमस भरी गर्मी पड़ रही है तो वहीं कुछ राज्यों में अति भारी बारिश और बादल फटने से बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने इन राज्यों में गरज चमक के साथ भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं किसी राज्य में कैसा रहेगा मौसम –
देश भर के विभिन्न राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक गरज चमक के साथ अति भारी बारिश हो सकती है।
इस मौसम प्रणाली के अगले 12 घंटों में प्रेशर बदलने की वजह से 19 अगस्त को दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने के आसार है। दक्षिण प्रायद्वीपीय और मध्य भारत में इसके प्रभाव से मॉनसून (Monsoon Update) एक्टिव रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यूपी बिहार के अलग अलग जिलों में कई दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम –
राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi Mausam) की बात करें तो पिछले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 19 अगस्त को आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। कल अधिकतम तापमान 33 तो न्यूनतम तापमान 25 रहने की संभावना है।
यूपी में अगले 72 घंटे कैसा रहेगा मौसम –
उत्तर प्रदेश अब मॉनसून (UP Mausam Update) कमजोर पड़ने लगा है। बारिश का दौर रूकते ही यूपी में उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों का हाल बेहाल करना शुरू कर दिया है। दिन में तेज धूप के साथ तापमान में भी जबदरस्त बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। और रात के समय भी चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। अगले 72 घंटों तक प्रदेश में कहीं भी बारिश होने का अनुमान नहीं है। IMD के अनुसार, पश्चिमी हिस्सों 22 से 24 अगस्त के बीच बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में 21 से 24 अगस्त तक गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होगी।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट –
उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार (Uttarakhand Rain alert) बारिश हो रही है इसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर बादल फटने के कारण लोगों को अपने घर छोड़ पलायन पर विवश होना पड़ा है। अब IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 7 दिनों तक राज्य में अति भारी से भारी होने का अलर्ट जारी किया है।
24 अगस्त तक बिहार में कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (Weather update) की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में बिहार में 7 से 10 सेमी की बारिश हुई है, लेकिन मॉनसून के कमजोर पड़ने के कारण बारिश का सिलसिला रुक गया है और गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। अगले 48 घंटों तक राज्य में यही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने राज्य में 20 से 24 अगस्त (24 August Mausam update) तक मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
पूर्व और मध्य भारत में इतने दिन होगी बारिश –
पूर्व और मध्य भारत के मौसम (Kal Ka Mausam) की बात करें तो यहां पर पिछले कई दिनों से ही बारिश का लगातार सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में 18 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं, मध्य प्रदेश, विदर्भ और बिहार में 18 से 24 अगस्त के बीच लगातार मूसलाधार बारिश हो सकती है।
उत्तर-पूर्व भारत में अत्यधिक बारिश का अलर्ट –
मॉनसून (Monsoon Update) के कमजोर पड़ने की वजह से उत्तर-पूर्व राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है। IMD ने अब असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में 20 से 24 अगस्त तक मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पश्चिम भारत में इतने दिनों तक होगी भारी बारिश –
मौसम विभाग (IMD Weather Update) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 18 और 19 अगस्त को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने 19 और 20 अगस्त को गुजरात राज्य में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।