Rain Alert : मौसम विभाग ने हाल ही में अपडेट जारी करते हुए बताया है कि इस समय मानसून की ट्रफ लाइन कई राज्यों पर से होकर गुजर रही है। इस वजह से हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में आफत की बारिश हुई है। इस मानसून (monsoon Update) में राजस्थान में 119 Mm बारिश होने चाहिए थी, लेकिन अब तक 263.6 Mm बारिश हो चुकी है। यह इस मानसून की 121 प्रतिशत ज्यादा है। अब मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक इन राज्यों में भयंकर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आईये जानते हैं –
देश के ज्यादातर राज्यों में मानूसनी बारिश की गतिविधियां तेज हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन एक्टिव हो गर्ठ है और एक कम दबाद का क्षेत्र मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ भागों में बन रहा है।
मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि यह अगले दो दिनों तक राजस्थान (rajasthan weather) की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर 16 और 17 जुलाई के बीच मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बहुत तेज बारिश होगी। वहीं, 16 से 21 जुलाई के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert), उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में तेज गरज चमक और झौंकेदार हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।
15 से 20 जुलाई के बीच इन राज्यों में होगी भारी बारिश –
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और इससे सटे क्षेत्रों में बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ रहा है। गंगीय पश्चिम बंगाल में यह अगले 24 घंटों में एक डिप्रेशन में बदल सकता है। इसके प्रभाव से आज पश्चिम बंगाल, ओडिशा (Odisha Weather) और झारखंड में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होगी। 16 से 20 जुलाई के बीच छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड में अत्यधिक बारिश होगी।
पूर्वोत्तर भारत में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 से 17 जुलाई के दौरान मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली कड़कड़ाने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में बारिश का तांड़व –
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Update) में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले कई दिनों से ही हिमाचल के अलग अलग इलाकों में आफत की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि ज्यादा बारिश होने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजस्थान (Rajasthan Mausam) में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। ज्यादातर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर जा पहुंचा है। हिमाचल प्रदेश में 200 से अधिक सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैं, जिनमें से अधिकांश मंडी में हैं।
झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां बारिश का तांड़व देखने को मिल रहा है। हाल ही में झारखंड के 12 जिलों में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। मॉनसून (Monsoon Update) की शुरुआत यानी 20 जून के बाद से राज्य में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है मानसून के शुरूआत से लेकर अब तक काफी जान-माल का नुकसान हो चुका है।
राजस्थान में बारिश का कहर –
IMD ने की नई रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) में कोटा जिले के खतौली में पिछले 24 घंटों में 198 MM बरसात हुई है। जो राज्य में अबतक की सबसे ज्यादा बारिश है। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। राज्य में पिछले काफी दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है। कुई इलाकों में सड़कें और घर पानी में डूब चुके हैं।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम –
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Rain Alert) के मौसम की बात करें तो शाम के समय जोरदार बारिश हुई है, जिससे दिन भर की उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। हालांकि कुछ स्थानों पर पानी भरने से यातायात ठप पड़ गया है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग (weather update) का कहना है कि अभी लगभग सभी राज्यों में मानसून एक्टिव है और आने वाले दिनों में भी कई दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।