IMD Weather : बीते कई दिनों से ही मानसून का कहर देश भर में देखने को मिल रहा है। चारों तरफ हो रही बरसात की वजह से कई इलाकों में बाढ़ के आसार भी बने हुए है। अगले दिनों के मौसम को लेकर भी विभाग की तरफ से पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि 22 जुलाई तक इन 15 राज्यों में तेज बरसात होने की संभावना है।
मानसूनी गतिविधियां तेज होने के कारण देश के अलग अलग राज्य में भयंकर बारिश हो रही है। इसकी वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। सावन महीने के शुरू होने के बाद से आसमान में बादलों की आवाजाही और भी तेज हो गई है। बदल रहे मौसम के इस मिजाज को देख विभाग की तरफ से भी अपडेट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश (UP Weather) तथा बिहार समेत कई राज्यों में मौसम काफी बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग की तरफ से कई राज्यों में भयंकर बरसात को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन राज्यों में हो सकती है तेज बरसात
IMD द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक अगले पांच दिन तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के अलग-अनग इलाकों में तेज बरसात (aaj ka mausam) हो सकती है।
वहीं, बात करे आज के मौसम की तो एमपी, ओडिशा और झारखंड के कई जिलों में बरसात होने की संभावना है। इसके साथ, अगले 7 दिनों तक इन राज्यों में कई इलाकों पर बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में विभाग की तरफ से लोगो को सावधान रहने की भी सलाह दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र और गोवा में भी मौसम (Weather Update) सहना होगा। यहां कई जगहों पर बारिश की संभावना है।
IMD ने तेलंगाना के लिए जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से तेलंगाना के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बरसात को लेकर अंदाजा लगाया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों (weather update) का कहना है कि उत्तर-पश्चिम राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम बिहार तक एक मानसूनी द्रोणिका बनी हुई है और इसके प्रभाव से, अगले दो से तीन दिनों के दौरान तेलंगाना में बारिश होने की संभावना है।
विभाग की तरफ से तेलंगाना के लिए येलो अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है, इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों में राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
हैदराबाद में भी होगी तेज बरसात
मौसम वैज्ञानिकों ने हैदराबाद के मौसम (weather update) को लेकर भी जानकारी दी है कि आज हैदराबाद में भी बारिश की गतिविधि बढ़ने की उम्मीद है। विभाग की तरफ से कहा गया है कि हैदराबाद में आज हल्की बरसात होने के आसार है, लेकिन कल से बारिश की गतिविधि में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।