Weather Forecast : मौसम विभाग की ओर से देश के कई राज्यों के लिए विस्तृत अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अभी कई राज्यों में मई जैसी गर्मी वापस लौट आई है। अब हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी, दिल्ली NCR सहित अन्य राज्यों में 24 घंटे का मौसम (IMD Weather Alert )कैसा रहने वाला है, इसे लेकर पूर्वानुमान जताया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आईएमडी ने किन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।
सावन के इस पवित्र महीने में एक बार फिर कई राज्यों के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब हाल ही में मौसम विभाग ने कई राज्यों में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया है, जिसके तहत दिल्ली- NCR (weather Updates on 28 July 2025) समेत कई राज्यों को उमस से मिल सकती है। वहीं, यूपी, बिहार में भी झमाझम बारिश के आासार है। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों के मौसम के बारे में।
दिल्ली वालों को मिलेगी उमस से राहत
मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Forecast) में अब बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आज 28 जुलाई को दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
इस दौरान दिल्ली मे अधिकतम तापमान (Delhi Weather Temprature) 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बता दें कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर, रोहिणी, मदर डेयरी, नरेला, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग सहित अन्य शहर के हिस्सों में भी हल्की बारिश के आसार है।
यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam)की कई जगहों पर भी भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 28 जुलाई को यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, सीतापुर, खेरी, झांसी, जालौन, हमीरपुर, सिद्धार्शनगर, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, बरेली, पीलीभीत, हापुर, रामपुर, महामायानगर, मेरठ और ज्योतिबाफुले नगर में भारी वर्षा (UP Rain Alert) की संभावना हैं।
बिहार के मौसम का हाल
बिहार के मौसम (Bihar Weather Forecast) की बात करें तो बिहार में आज 28 जुलाई को बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ पश्चिमी चंपारण, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, जहानाबाद, लखीसराय, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सिवान, सारण और मधेपुरा में मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान है।
राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश
राजस्थान के मौसम (Rajastha Weather Forecast)पर गौर करें तो राजस्थान में मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट किया है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने अलर्ट करते हुए कहा है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ-साथ सिरोही, जालौर, झुंझनू, पाली, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, चुरु, राजसमंद, जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, सीकर और भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश हो सकती
राज्यों में इतना रह सकता है तापमान
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
- दिल्ली का तापमान 34°C 27°C
- मुंबई का तापमान 30°C 26°C
- कोलकाता का तापमान 33°C 26°C
- चेन्नई का तापमान 36°C 28°C
- पटना का तापमान 34°C 27°C
- रांची का तापमान 27°C 22°C
- अमृतसर का तापमान 34°C 28°C
- भोपाल का तापमान 29°C 24°C
- जयपुर का तापमान 32°C 26°C
- नैनीताल का तापमान 26°C 23°C
- अहमदाबाद का तापमान 28°C 23°C