Weather Forecast : देशभर में मौसम अपना रुख दिखा रहा है। चारों तरफ बारिश का दौर बना हुआ है। कई इलाकों में तेज बरसात की वजह से बाढ़ का खतरा बना हुआ है तो कई जगहों पर कल की बरसात की वजह से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटे के मौसम को लेकर बाद अपडेट जारी किया है। चलिए खबर में जानते हैं आने वाले समय में आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम।
देश के हर कोने में मानसूनी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से भी आज रात तथा कल के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है और बताया गया है कि 14 और 15 जुलाई को ओडिशा तथा गंगिया पश्चिम बंगाल में कई स्थान पर तेज बरसात हो सकती है। इसके अलावा आज दक्षिण पूर्वी झारखंड एवं कल छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात हो सकती है।
इसका कारण है पूर्वोत्तर राजस्थान (Rajasthan Weather) और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में निम्न दबाव का क्षेत्र का बनना। इसके अलावा दूसरा निम्न दबाव का भेत्र दक्षिण-पूर्व गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर स्थित है।
तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी
जयपुर मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से आज तथा कल के लिए राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि कल कई इलाकों में 21 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही आईएमडी (IMD Latest Updates) ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्व उत्तर प्रदेश में भी आज से 20 जुलाई तक कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
आज से 17 जुलाई के दौरान जम्मू कश्मीर में, 14 से 16 जुलाई तक पंजाब तथा आज हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज बरसात को लेकर विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक था राजस्थान में आज से लेकर 17 जुलाई तक भयंकर बरसात की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की तरफ से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 15 जुलाई तक एवं पश्चिमी राजस्थान में 16 जुलाई तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD Alert) ने अगले सात दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और कुछ मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया है।
मध्य और पूर्वी भारत का हाल कुछ ऐसा
आईएमडी (IMD Latest Update) द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिण पूर्वी झारखंड में आज और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में कल बहुत तेज बरसात (Rain Alert) हो सकती है। 14 से 18 जुलाई तक पश्चिमी MP और 14 से 20 जुलाई तक पूर्वी MP ओडिशा के साथ ही 14-16 जुलाई तक बिहार, मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समून में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 14-15 और 19-20 जुलाई को बहुत भारी वर्षा हो सकती है। पश्चिमी MP में आज, पूर्वी MP में बुधवार और गुरुवार, झारखंड में 14 से 16 जुलाई तक, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में मंगलवार 15 जुलाई और बिहार में 15-16 जुलाई को तेज बरसात हो सकती है। बिहार में आज भी हल्की (Rain News) से मध्य स्तर की बरसात हो सकती है।
पश्चिमी भारत का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट के इलाके, सौराष्ट्र, कच्छ में आज काफी तेज बरसात हो सकती है। इसके अलावा आज और कल गुजरात क्षेत्र में भी तेज बारिश को लेकर अलर्ट (IMD Alert) जारी किया गया है। यही नहीं पश्चिमी बारत के कई इलाकों में अगले पांच दिन तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
Northeast के मौसम का हाल
IMD ने अलर्ट जारी किया है कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में अगले 7 दिन तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है। इसके अलावा तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और (Weather Latest Update) त्रिपुरा के कुछ इलाकों में 14 से 16 जुलाई तक बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि मेघालय में कल यानी मंगलवार 15 जुलाई को बहुत तेज से भी तेज बरसात (IMD Rain Alert) होगी।
दक्षिण भारत का मौसम
दक्षिण और प्रायद्वीपीय भारत में भी लगातार बरसात (Rain Alert) हो रही है। आज सोमवार 14 से 20 जुलाई तक केरल, माहे, तमिलनाडु और कर्नाटक में बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार 15 से 19 जुलाई तक तमिलनाडु और 19-20 जुलाई को लक्ष्यद्वीप के कुछ हिस्सों में तेज बरसात हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश में 18-20 जुलाई को और रायलसीमा में 18-19 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।