Weather update : एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। इसका प्रभाव लगभग सभी राज्यों पर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक मूसलाधार बारिश हो रही है,जिसकी वजह से नदियां उफान पर चल रही हैं। कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है।
देश के लगभग सभी राज्यों में अति भारी बारिश हो रही है। काफी दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली, पंजाब, यूपी, बिहार से लेकर कश्मीर तक बारिश का रूद्र रूप देखने को मिल रहा है। हाल ही में मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने कई राज्यों में अति भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi ka mausam) में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने कल यानी 7 सितंबर को गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली के कई इलाकों में शाम को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भारी बारिश होने से यमुना का जलस्तर अचानक बढ़ गया था। हाल ही में आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब यमुना का जलस्तर घटने लगा है। अभी यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है, लेकिन शाम तक इसके 206 मीटर के आसपास पहुंचने की संभावना है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम –
उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में भी अति भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, कल यूपी के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे जिले गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत में अति भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 8 और 9 सितंबर को भी यूपी के अलग-अलग जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। आईएमडी (IMD Weather) के अनुसार, 10 सितंबर को पूर्वी हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं, 11 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में 13 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 7 सितंबर को अति भारी बारिश होगी। वहीं कुछ जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है, लेकिन 9 सितंबर को पूरे राज्य में आंधी बिजली और भयंकर बारिश को लेकर यह को अलर्ट जारी किया गया है। 10 सितंबर से दक्षिणी बिहार (Bihar Mausam) में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभागने 11 से 13 सितंबर तक अलग-अलग जिलों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
पंजाब में बाढ़ का कहर –
पंजाब (Punjab Ka Mausam) में पिछले काफी दिनों से भयंकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ज्यादातर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने 7 सितंबर को पंजाब में बहुत तेज बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है। कल यानी 7 सितंबर को पंजाब के ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं होगी।
राजस्थान में फिर शुरू हुई बारिश –
राजस्थान (Rajasthan Mausam Update) में भी बहुत तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 7 सितंबर को एक बार फिर गरज-चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग जालौर, बाड़मेर, सिरोही में बहुत तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जोधपुर, पाली, जैसलमेर, राजसमंद, उदयपुर में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
MP में होगी बारिश –
मध्य प्रदेश में भी मानसून (MP Monsoon Update) मेहरबान है। मौसम विभाग ने 7 सितंबर को उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं नैनीताल और चंपावत में अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में बारिश का कहर –
हिमाचल प्रदेश में बारिश का रूद्र रूप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD Weather) ने 7 सितंबर को अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में अति भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कई दिनों तक बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।