IMD Rain Alert : मई का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने में गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू कर देती है। लेकिन इस बार पिछले कई दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है और कई क्षेत्रो में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है। इसी बीच मौसम विभाग (Weather update) ने 11 मई तक के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके तहत इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी। आईये जानते हैं-
उत्तर भारत के राज्यों में मौसम ने करवट बदली है, एक ओर जहां कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वहीं, कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू का कहर देखने को मिलेगा है। मौसम विभाग ने हाल ही में ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर भारत में एक बार फिर लू का दौर शुरू होने वाला है।
यूपी-बिहार में लू का कहर –
मौसम विभाग (Weather Update) ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए पूर्वी भारत में 8 मई तक टीटवेव का एक नया शुरू होने वाला है, जिससे बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और लू भी लोगों को परेशान कर सकती है।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम –
उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Mausam) के मौसम की बात करें तो पिछले कई दिनों से दोनों ही राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। IMD ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 6 और 7 मई को तेज आंधी-तूफान और बारिश होगी।
इन इलाकों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है। आज गुजरात (Gujarat weather) में बहुत भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है, साथ ही अगले दो दिनों तक आंधी और तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी तूफानी हवाओं और ओलावृष्टि की संभावना है।
इन इलाकों में मूसलाधार बारिश –
पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम करवट बदल रहा है। यहां कई दिनों से आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है और मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने जानकारी देते हुए बताया है कि 6 मई से 11 मई तक लगातार गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
 IMD के मुताबिक असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, और 7 मई को तेज तूफान की भी चेतावनी है। दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और 50 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चल सकती है। 7 मई को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है और 9 से 10 मई को केरल में भी जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। 
इस दिन होगी मानसून की एंट्री?
इस बार गर्मी ने जून महीने से पहले ही लोगों की सिटी पिटी गुल कर दी है। लेकिन अब जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। एक तो पिछले कई दिनों से मौसम बदला है और इसी के साथ अब मॉनसूनी गतिविधियों की शुरूआत होने वाली है। 
मौसम विभाग (Mausam update) के ताजा अपडेट के अनुसार 13 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और निकोबार द्वीप में दक्षिण-पश्चिम में मानसून की एंट्री हो सकती है। आम तौर मॉनसून सबसे पहले 1 जुलाई तक मालाबार तट से टकराता है, मॉनसूनी (monsoon Update) हवाओं की एक पेटी बंगाल की खाड़ी होते हुए मेघालय के पहाड़ों से टकरा कर पूर्वात्तर भारत में झमाझमबारिश कराती हैं, वही मॉनसूनी पवने बंगाला के मैदानी इलाके से प्रवेश करते हुए उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में हल्की व मध्यम बारिश होगी।
 

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		