सैमसंग ग्लैक्सी m34 को अमेजन पर डिस्काउंट के साथ पेश किया गया है।इस फोन पर आपको बैंक ऑफर्स के अलावा एक्सचेंज ऑफर्स और बहुत से खास ऑफर्स दिए जा रहे है।सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए समय समय पर बहुत से डिवाइस पेश करता है,जो कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। इस लिस्ट में एक नाम सैमसंग गैलेक्सी m34 5G का भी है।जिसे 2023 जुलाई में पेश किया गया था।इस स्मार्टफोन को 16,999 की कीमत पर भारत में पेश किया गया था ,जिसके कुछ दिनों बाद कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए इसके नए स्टोरेज वर्जन को पेश किया है।इस डिवाइस को अमेजन पर 15999 रूपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है,जिसपर आपको एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर्स मिल रहा है।इस फोन में आपको 6000mah की बैटरी,120hz रिफ्रेश रेट और 50 mp का कैमरा मिलता है।
सैमसंग ग्लैक्सी m34 कीमत और ऑफर्स
सैमसंग ग्लैक्सी की कीमत और ऑफर्स की बात करे तो यहाँ 6gb रेम +128 gb स्टोरेज मॉडल की बात की है ,जिसे 15,999 रूपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है।ऑफर्स की बात करे तो अमेजन इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स दे रहा है,जिसमे सभी क्रेडिट कार्ड पर 1000 रूपये का डिस्काउंट,सैमसंग एक्सिस सिग्नेचर कार्ड पर 2500 रूपये का डिस्काउंट और एक्सिस इनफिनिट क्रेडिट कार्ड पर 5000 रूपये तक का डिस्काउंट मिलता है।कंपनी इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रही है,जिससे आपको इस फोन पर 15000 रूपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है और इसकी कीमत 999 रूपये हो जाएगी।
स्पेसफिकेशन
इस डिवाइस में Exynos 1280 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।सैमसंग ग्लैक्सी m34 5g में आपको 6.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है,जिसे 120hz रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है।ये डिवाइस 6gb रेम +128gb स्टोरेज और 8 gb रेम + 128 gb स्टोरेज के साथ आता है।इसके साथ ही कंपनी ने कुछ महीने पहले इसके नए वेरिएंट 8gb रेम + 256 gb स्टोरेज को पेश किया है। इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसे 50 mp नो शेक कैमरा,8 mp अल्ट्रा वाइड लेस और 13 mp फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया गया है।सैमसंग ग्लैक्सी m34 5g फोन में आपको 25 w फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 6000mah बैटरी मौजूद है।