Income Tax Raid : इनकम टैक्स रेड के बारे में सुनकर अच्छे-अच्छे पैसे वालों का पसीना निकल जाता है. इस रेड के दौरान, अधिकारी भारी मात्रा में बेहिसाब नकदी, सोना, और अन्य कीमती वस्तुएं जब्त करते हैं. क्या आप जानते हैं देश में अब तक की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड कौन-सी रही है और इसमें कितना पैसा बरामद हुआ… अगर नहीं तो चलिए आइए आज जान लेते हैं-
आयकर विभाग द्वारा की जाने वाली छापेमारी, जिसे आमतौर पर इनकम टैक्स रेड कहते हैं, बड़े-बड़े और अमीर लोगों को भी चिंता में डाल देती है. यह कार्रवाई तब होती है जब विभाग को किसी व्यक्ति या कंपनी द्वारा आय छुपाने या टैक्स चोरी करने का संदेह होता है.
इस रेड के दौरान, अधिकारी भारी मात्रा में बेहिसाब नकदी, सोना, और अन्य कीमती वस्तुएं जब्त करते हैं. यह एक सख्त कदम है जिसका उद्देश्य टैक्स चोरी रोकना और देश की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता लाना है. क्या आप जानते हैं देश में अब तक की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड (Income tax raid) कौन-सी रही है और इसमें कितना पैसा बरामद हुआ.
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 21 अगस्त को आयकर विभाग की उस टीम को सम्मानित किया जिसने अब तक की सबसे बड़ी आईटी रेड डाली. ओडिशा में एक डिस्टिलरी समूह के खिलाफ छापेमारी के दौरान सर्वाधिक 352 करोड़ रुपये की नकदी जब्त हुई थी.
भारत में आयकर के 165 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण ने भुवनेश्वर में आयकर जांच के प्रमुख निदेशक एस के झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली आयकर टीम को ‘सीबीडीटी उत्कृष्टता प्रमाणपत्र’ से सम्मानित किया.
10 दिन तक चली थी कार्रवाई-
भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 2010 बैच के अधिकारी सिंह ने पिछले साल 6 दिसंबर को ओडिशा स्थित एक डिस्टिलरी समूह (Distillery Group) के कई परिसरों में ‘कार्रवाई लायक खुफिया जानकारी’ के आधार पर छापा मारने में अहम भूमिका निभाई थी.
3 दर्जन नोट गिनने की मशीनें मंगानी पड़ी-
आयकर विभाग (Income tax department) ने 10 दिन तक चले एक बड़े तलाशी अभियान में कुल 351.8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की. इसे भारत में किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही अभियान में की गई अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी माना गया है. इस दौरान, विभाग ने छिपे हुए कीमती सामान का पता लगाने के लिए जमीन की स्कैनिंग (scanning) करने वाली मशीन का उपयोग किया. इसके अलावा, भारी मात्रा में नकदी गिनने के लिए तीन दर्जन से अधिक नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई गईं और इसमें मदद के लिए विभिन्न बैंकों तथा उनके कर्मचारियों की सहायता ली गई.
बता दें कि बकाया टैक्स डिमांड (tax demand) को लेकर अब आयकर विभाग ने फिर से बड़ी तैयारी कर ली है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 5000 केस पर अधिकारियों को नजर रखने को कहा है. क्योंकि, इन से 4300000 करोड़ की रिकवरी होनी है.