IND VS AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुए एक लंबा समय बीत चुका है. भारत भी लगातार टेस्ट सीरीज खेलने के बाद फैंस को बेसब्री से लिमिटेड ओवर का इंतजार है. भारतीय टीम का यह सीरीज अब ज्यादा दिन नहीं बचा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND VS AUS) का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा था.
अब एक बार फिर (IND VS AUS) वनडे में दोनों देश जल्दी भिड़ने को तैयार है. बता दें, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में होना है. 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलने वाले इस दौरे में टीम इंडिया पहले 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर 5 मैच की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी. इस वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. क्योकि रोहित और विराट ने इस बार टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया.
गिल कप्तान, जडेजा-विराट की एंट्री
एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया से होने वाले इस सीरीज (IND VS AUS) में 3 वनडे के लिए एक बार फिर वही पुरानी जोड़ी वाली टीम इंडिया दिख सकती है. हालाँकि अब टीम इंडिया वनडे में भी बदलाव ला सकती है. जैसे कप्तानी पद के लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को बनाया जा सकता है. गिल ने टेस्ट में अपनी कप्तानी साबित कर चुके जब रोहित ने अचानक टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज को बराबरी कर ली थी.
वही कुछ खिलाड़ी जो टी20 से संन्यास ले चुके है उसमे रोहित शर्मा के अलावा दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, और रविद्र जडेजा का नाम है लम्बे समय बाद एक बार फिर मैदान में वापसी कर सकते है. विराट-जडेजा अंतिम बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते है.
हार्दिक से भी घातक ऑलराउंडर को मौका, इन खिलाड़ी की भी चमकेगी किस्मत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जायेगा. जिसमे भारतीय टीम के लिए घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्य का खेलना तय लग रहा है. वही टीम में एक और घातक ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है. जिनका नाम शिवम दुबे है वह युवराज सिंह जैसे घातक ऑलराउंडर भविष्य में बन सकते है. इसलिए उनको भी मौका दिया जा सकता है वही आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार की भी किस्मत चमक सकती है. रजत बेहतरीन बल्लेबाज है जो घरेलु क्रिकेट के साथ आईपीएल में भी अपनी टीम RCB को चैंपियन बना चुके है.
IND VS AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव,