Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसके लिए एडिलेड में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम गंवा चुकी है। ऐसे में दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम ने अभी से अभ्यास करना शुरू कर दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसके लिए एडिलेड में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
Team India ने शुरू की तैयारी
टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से गंवा दिया था। जिसके बाद से सीरीज में वापसी करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में दूसरा वरनडे मुकाबला जीतना होगा। वायरल हो रही तस्वीरों में नेट्स में विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
पहले वनडे में Team India का निराशाजनकर प्रदर्शन
आपको बता दें कि पर्थ वनडे यानी पहले मुकाबले में इन तीनों ही खिलाड़ियों का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे विराट कोहली ने भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा निराश किया था जब वो बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए थे।
Team India की प्लेइंग XI में बदलाव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। स्थानीय समय अनुसार यह मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा। हालांकि भारत में मैच की शुरुआत सुबह 9 बजे ही हो जाएगी। दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। हर्षित राणा की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है।
