IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच लम्बे समय बाद वाइट बॉल सीरीज खेली जानी है. बता दें, हाल ही में भारत इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैच में बरबरी कर लौटी है. 5 दिन के लम्बे समय के टेस्ट के बाद अब फैंस को लिमिटेड ओवर्स गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. भारतीय टीम के फैंस को अब इन्तजार करना होगा. इंग्लैंड टेस्ट के बाद बांग्लादेश का शेड्यूल फिक्स था लेकिन किन्ही वजह से रद्द करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की सीरीज होने की उम्मीद थी. लेकिन अब ऐसा कोइ सीरीज होने की उम्मीद नहीं जिसमे वनडे मैच भी खेले जायेंगे. अब भारतीय टीम पहले से तय ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर जाने के लिए तैयार हो चुकी है.
एशिया कप के बाद इस तारीख को खेला जायेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से ही भारतीय टीम लिमिटेड ओवर गेम अब तक एक भी सीरीज नहीं खेली है. वही टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली का मैदान में वापसी का इंतजार लम्बा हो गया है. अब एशिया कप जो टी20 में होना है उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS) भारत खेलेगा. भारतीय टीम अपना पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर , दूसरा 23 अक्टूबर और तीसरा 25 अक्टूबर को होना है. जो यह सारे ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर खेले जायेंगे. एशिया कप के बाद से ही भारतीय टीम का यह दौरा रखा गया है.
रोहित-विराट-श्रेयस अय्यर की एक साथ वापसी
भारतीय टीम के वनडे कप्तान अभी तक तो रोहित शर्मा ही है. हालाँकि टेस्ट से संन्यास के बाद अब रोहित विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ी वनडे टीम का ही हिस्सा रह चुके है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच (IND vs AUS) के लिए के भारतीय टीम एक बार फिर रोहित के कप्तानी उतरती हुई दिखेगी. रोहित शर्मा की भी लबे समय बाद वापसी हो सकती है वही विराट कोहली भी इस सीरीज में वापसी कर सकते है. कोहली लम्बे समय बाद मैदान पर दिख सकते है. कोहली के अलावा टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी होगी. टेस्ट में हिस्सा नहीं होने के बाद श्रेयस अब वनडे और टी20 में पर्मानेट जगह पक्का कर चुके है.
IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी