IND VS AUS: आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार एशिया कप का आयोजन भी T20 फॉर्मेट में ही किया जाएगा। हालांकि एशिया कप के तुरंत बाद भारत का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त होने वाला है। इस टूर्नामेंट के बाद IND VS AUS के साथ भी T20 सीरीज खेलनी है। भारत की टीम अक्टूबर और नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। IND VS AUS बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आयोजन होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीसीसीआई सीरीज तीन धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी कर रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी होगी भारत की टीम आई डालते हैं एक नजर।
IND VS AUS भारत का प्रतिनिधित्व करेगा ये खिलाड़ी
IND VS AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज की कप्तानी एक बार फिर से मुंबई इंडियन के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है। सूर्यकुमार यादव भारत के T20 फॉर्मेट के कप्तान हैं। जिसके चलते वह एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में बतौर कप्तान दिखाई देने वाले हैं। हालांकि बाद अगर टीम के उप कप्तान की करें तो अक्षर पटेल टीम में बतौर उप कप्तान पद को संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तिकड़ी की वापसी
IND VS AUS T20 सीरीज में इस बार बीसीसीआई बड़ा फैसला लेते हुए सूर्या की कप्तानी में श्रेयस अय्यर यशस्वी जयसवाल और मोहम्मद सिराज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में वापसी भी करती हुई दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं इस बार बीसीसीआई और कोच गंभीर की पहली नजर शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर होने वाली है। अगर यह खिलाड़ी एशिया कप में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं। बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा करके इन खिलाड़ियों की वापसी करने की तैयारी कर रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 29 अक्टूबर, 2025 मनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा टी20 31 अक्टूबर, 2025 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा टी20 2 नवंबर, 2025 बेलरीव ओवल, होबार्ट
चौथा टी20 6 नवंबर, 2025 गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20 8 नवंबर, 2025 द गाबा, ब्रिस्बेन
भारत और ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव(कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर),यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर , हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर