IND VS AUS: भारतीय टीम को इस साल वनडे फॉर्मेट में भी कई सारी सीरीज में भाग लेना है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल है। आगामी 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों ही देश के लिए IND VS AUS की यह सीरीज काफी ज्यादा अहम होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारत को एशिया कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम सिलेक्शन का काम करने में लगी हैं। ख़बरों की मानें एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी ने भारतीय टीम खेलती हुई दिखाई देगी।
19 तारीख से शुरू होने वाले सीरीज में यह खिलाड़ी कप्तान
IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन अक्टूबर के महीने में किया जाएगा। इसके लिए भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। मीडिया खबरों की माने तो अक्टूबर में होने वाली सीरीज के लिए रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया की कप्तानी में सौंपी जा सकती है। दरअसल मौजूदा समय में रोहित शर्मा ही भारतीय वनडे टीम के कप्तान है। वही रोहित के अलावा शुभमन गिल को बीसीसीआई टीम का उपकप्तान नियुक्त करेगी।
अय्यर की वापसी, पंत-केएल को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रेयस अय्यर की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल बीसीसीआई क्रिकेट के मैदान में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस को मौका देने का मन बना रही है तो वही यशस्वी जायसवाल के साथ विराट कोहली भी टीम में अपनी वापसी को कर जलवा भी खेलते हुए दिखाई देंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल को भी किया जाएगा। जबकि रवींद्र जडेजा ,अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी बेटी का हिस्सा बनेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।