IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 19 सितम्बर से होगी. जो चेन्नई चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेगा. करीब डेढ़ महीने के बाद आराम के बाद अंतराष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया जब उतरेगी तो उनके साथ टेस्ट के लिए नए कोच भी होंगे . नए कोच गौतम गंभीर अपने खिलाड़ियों से बहुत अच्छा प्रदर्शन निकलवाना के लिए जाने जाते है.
गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) बड़े फैसला ले सकते है. वह टीम को एक नया ओपनिंग पार्टनर दे सकते है जो रोहित जैसा खतरनाक हो सकता है. उनका नाम यशस्वी नहीं बल्कि ऐसा खिलाड़ी है जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करता है. आइये जानते है नाम
यशस्वी नहीं इस खिलाड़ी को बना सकते है ओपनर
यशस्वी की बात करे तो वह टी20 में भारतीय टीम के लिए ओपनर बन चुके है. अब टेस्ट में भी उनका जगह पक्की दिखती है. लेकिन उनसे पहले एक ऐसे खिलाड़ी का नाम आता है जिसे गौतम गंभीर ओपनिंग करा के सबको चौका सकते है. वह भारतीय टीम के लिए तुरुप का एक्का साबित होगा. रोहित शर्मा भी शुरुआत में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज थे लेकिन उनके ओपनिंग करने के बाद एक महान बल्लेबाज बने. इसलिए अब गंभीर भी एक खिलाड़ी को ओपनिंग करा सकते है. दोहरा-तिहरा शतक जड़ सकता है.
IND vs BAN में ये खिलाड़ी बनेगा ओपनर
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ गौतम गंभीर रोहित शर्मा के साथ बाए हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को नया ओपनर बना सकते है. पंत के मिडिल आर्डर का बल्लेबाज है उनके ओपनर बनने से टीम को जबरदस्त फायदा होगा. वह जिस तरह बल्लेबाजी करते है टेस्ट में गेंदबाज के लिए कहर साबित होंगे.
वह विकेटकीपर बल्लेबाज है उनके ओपनिंग करने से टीम को जबरदस्त फायदा मिल सकता है. साथ ही धोनी ने रोहित को मिडिल आर्डर से ओपनर बनाया था ज्सिके बाद वह 3 दोहरा शतक जड़ सके. इसी तरह पंत को भी एक बार ओपनर बनने पर रोहित की तरह दोहरा शतक की झड़ी लग़ा सकते है.