भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलना है. बांग्लादेश पाकिस्तान को रौंद कर अब भारत आएगी. जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी. BCCI खिलाड़ी का नाम फाइनल कर चुकी है. 19 सितम्बर को होने वाले मैच के लिए अब खिलाड़ी का नाम भी सामने आ रहा है. वही भारतीय टीम के कई खिलाड़ी दलिप ट्रॉफी का हिस्सा बने हुए है. इस ट्रॉफी से टेस्ट टीम में चयन तो होनी लेकिन कोई खिलाड़ी बहुत शानदार प्रदर्शन करता है. खिलाड़ी के सूचि में बदलाव होगी. आइये जानते 2 टेस्ट के लिए कौन बाहर किसको मिला मौका.
बांग्लादेश के खिलाफ जडेजा बाहर, पंत विकेटकीपर
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज को घरेलू टूर्नामेंट से आराम दिया गया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह अश्विन को आराम दिया गया . लेकिन वही कुछ खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिए जिसे अब उनके चयन में संकट आ सकता है. चयन के लिए पहला नाम रविंद्र जडेजा ने दलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिए था. ऐसे में लग रहा वह बांग्लादेश के खिलाफ टीम हिस्सा नहीं होंगे. वही श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म होने के कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से बाहर हो सकता है.
834 दिन बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत का टीम इंडिया में वापसी होना तय है. वह दलीप ट्रॉफी का भी हिस्सा है और तेज तरार पारी भी खेल रहे. वही एक नाम केएल राहुल का जिनको अभी टेस्ट से बाहर रखा जा रहा है दलीप ट्रॉफी में वह एक पारी में फ्लॉप हुए तो दूसरे पारी में 111 गेंद 34 रन की पारी खेली. जिसे दिग्गज उनकी आलोचना भी कर रहे है.
BCCI ने इन खिलाड़ी का नाम फाइनल, 2 दिग्गज का डेब्यू
ऑलराउंडर में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम स्पिन ऑलराउंडर का ही चयन करेगी. भारत में होने वाले टेस्ट मैच के लिए पिच स्पिन के लिए ही बनाई जाएगी. इसलिए अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुन्दर को बतौर ऑलराउंडर मौका मिल सकता है. भारतीय टीम के लिए शिवमं दुबे को भी मौका दिया जा सकता है. वही 2 खिलाड़ी हर्षित राणा और अर्शदीप का टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम संभवित स्क्वाड
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल(उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज