IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम की मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) से वापसी करेगी. यह सीरीज 19 सितम्बर से चेन्नई के मैदान में खेली जायेगी. भारत बनाम बांग्लादेश मैच के लिए गौताम गंभीर कोच और चयनकर्ता अजीत आगरकर टीम के स्क्वाड में कुछ बदलाव कर सकते है. लेकिन भारतीय का स्क्वाड लगभग तय माना जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बहुत अहम् होगी. WTC के पॉइंट टेबल में टॉप पर स्थित टीम इंडिया यह सीरीज जीत कर टॉप पर रहना चाहेगी.
BCCI ने खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी खेलने को कहा गया है. रोहित-विराट को आराम मिला हिया लेकिन बाकी खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट के लिए हिस्सा बनाया गया है. चयनकर्ता इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सितम्बर के पहले हफ्ते में ही ऐलान कर देगी . आइये जानते है कैसी होगी भारतीय टीम का स्क्वाड .
IND vs BAN में शमी की वापसी, बुमराह को आराम
भारतीय क्रिकेट टीम के बैकबोन जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. वह बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करेंगे. वही मोहम्मद शमी फिट होकर टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार है. कई मैचो से बाहर चल रहे है रविंद्र जडेजा की वापसी तय मानी जा रही है. टी20 से संन्यास के बाद वनडे के लिए भी जडेजा को चयन नहीं किया गया था. वही टेस्ट में भारत के अच्छे ऑलराउंडर जडेजा है.
इस सीरीज (IND vs BAN) में एक खिलाड़ी 15 महीने बाद वापसी करेगा. ऋषभ पंत टीम इंडिया में वापसी करेंगे. एक्सीडेंट के बाद से वह पहली बार टेस्ट में वापसी तय मानी जा रही है. उन्हें दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए चुना गया है। पंत ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में खेला था।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) इसके अलावा टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और केएल राहुल को 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल कर सकते है। जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वही स्पिन में रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर इन तीनो को मौका मिल सकता है । फास्ट बॉलिंग ऑप्शन में खलील अहमद और आवेश खान जैसे विकल्पों पर भी नजर रखी जा रही है। वही ऑलराउंडर में जडेजा के साथ शिवम् दुबे को भी मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी (फिट होने पर) मोहम्मद सिराज, खलील अहमद।
