IND vs BAN: इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ति के बाद ही टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है। जहां टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है तो वही अभी से भारतीय टीम के अंदर बांग्लादेश दौरे की भी तैयारी शुरू हो चुकी है। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे तीन T20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
हालांकि भारतीय टीम पहली बार बांग्लादेश की धरती पर टी-20 और वनडे बाय लैटरल सीरीज खेलने वाली है। बांग्लादेश ODI में रोहित शर्मा विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी रखने की बात कही जा रही है। तो ऐसे में वनडे मैचों के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की संभावित टीम
बांग्लादेश के खिलाफ यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
इस साल अगस्त के महीने में भारत को बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आ सकते हैं T20 में कप्तानी का रिकॉर्ड हार्दिक के पास काफी अच्छा है। उन्होंने इस प्रारूप में 16 मैच की कप्तानी की है। जिसमें 10 मैच में जीत और पांच मैच में हार मिली है। इसके बाद बीसीसीआई हार्दिक को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला ले सकती है।
हार्दिक की कप्तानी में चमके जिन खिलाड़ियों की किस्मत
बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) अगर हार्दिक पांड्या वनडे मैचों में टीम इंडिया के कप्तानी संभालते हैं तो उनकी मौजूदगी में करीबी दोस्त ईशान किशन जो टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उन्हें मौका मिल सकता है तो वही यशस्वी जयसवाल की भी टीम में वापसी हो सकती है। शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर को भी बीसीसीआई एक बार फिर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में मौका दे सकती है। हालांकि माना तो यह भी जा रहा है कि राहुल त्रिपाठी और मोहम्मद सिराज भी हार्दिक पांड्या की स्टीम में नजर आ सकते हैं।
IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (उपकप्तान), मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, वरूण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल.