IND U19 vs ENG U19 : भारत और इंग्लैंड की अंडर -19 टीमों के बीच खेली जा रही युवा टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बीते दिन यानी की 20 जुलाई से इंग्लैंड के चैंप्स पर स्थित काउंटी ग्राउंड पर शुरू हो चुका है। बारिश के कारण देरी से हुआ टॉस में भारत में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके कारण भारत की अंडर -19 टीम इंग्लैंड के खिलाफ कई बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतरी है। हालाकिं दूसरे टेस्ट की पहली पारी की शुरुवात भारतीय टीम ने काफी अच्छी की और बीजे डॉकिन्स का विकेट लेकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव
IND U19 vs ENG U19 : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की टीम में एक या दो नहीं बल्कि चार बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसमें उन्होंने टीम में मोल्याराज राज सिंह चावड़ा मोहम्मद एनान और हेनिल पटेल के साथ अनमोल जीत सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और दूसरे टेस्ट के लिए हरवंश पाघिला, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, आदित्य रावत को मौका मिला है।
इंग्लैंड टीम ने चली बड़ी चाल
दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने भी बड़ा बदलाव किया है पिछले टेस्ट में इंडिया की कप्तानी हमजा शेख ने की थी लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले में उनकी जगह टीम की कप्तानी थॉमस रीव को दी गई है। बता दें कि थॉमस पहले भी इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं।
दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारत अंडर 19 की प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, हरवंश पंघीला, आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, नमन पुष्पक, आदित्य रावत