IND vs ENG: मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम शुभमन गिल की अगवाई मे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची हुई है। इस टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून 2025 से हो चुका है। IND vs ENG के इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। शुरुआती मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने काफी बड़ी-बड़ी गलतियां की है जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बेहतरीन मौके मिले हैं और भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा की जाने वाली गलतियों का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा भी उठाया है।
मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम ने IND vs ENG के पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया है और इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन इसके बाद भी वह पहला टेस्ट मुकाबला अपने नाम नहीं कर सके और इंग्लैंड टीम से हार का सामना करना पड़ गया।
जानकारी के लिए बता दें कि अब इंग्लैंड के खिलाफ IND vs ENG टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से खेला जाने वाला है। जिसके लिए हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसने बताया जा रहा है कि टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है। तो आइए आपको भी हम इन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं और बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट मैच से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है।
IND vs ENG के दूसरे टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच (IND vs ENG) 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाने वाला है। जिसमें BCCI भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर सकते हैं इन बदलाव में कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है। जिसमें भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्ण का नाम शामिल है। जो कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। दरअसल BCCI ने यह फैसला इसलिए ले सकती है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब और निराशाजनक रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टेस्ट टीम में शार्दुल ठाकुर को इसलिए मौका दिया था क्योंकि वह बल्लेबाजी में अपनी गहराई दिखा सके। लेकिन बल्लेबाजी तो दूर की बात है खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी अपना प्रदर्शन टीम के लिए काफी खराब दिखाया है। जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले टेस्ट मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 6 ओवर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 38 रन दे दिए। वहीं दूसरी पारी की बात करें तो खिलाड़ी ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के दो विकेट चटकाए।
कुछ ऐसा रहा बल्लेबाजी में प्रदर्शन :
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर के बल्लेबाजी की बात करें तो वह टीम के लिए खेली गई दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जब पहली पारी खेली तो उसमें केवल 1 ही रन अपने खाते में अर्जित कर सके। इसके अलावा दूसरी पारी में केवल 4 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। जो की टीम के लिए सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।
प्रसिद्ध कृष्णा का भी पहले टेस्ट मैच में खराब रहा प्रदर्शन:
शार्दुल ठाकुर के साथ ही प्रसिद्ध कृष्ण की बात करें तो वह भी बीसीसीआई के उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे। पहले टेस्ट मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्ण ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी रन दिए और इसे के साथ ही ना चाहते हुए भी अपने नाम एक खराब रिकार्ड भी दर्ज किया। यह रिकॉर्ड प्रसिद्ध कृष्ण ने 20 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले खिलाड़ियों के रूप में बनाया है।
प्रसिद्ध कृष्ण की इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 20 ओवर में लगभग 128 रन से भी ज्यादा दे दिए लेकिन इन 20 ओवर में प्रसिद्ध कृष्ण ने अपने नाम तीन विकेट भी किए हैं। वहीं दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्ण के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को 92 रन दिए और इन 15 ओवर में खिलाड़ी ने अपने नाम दो विकेट भी किया। इतने खराब प्रदर्शन के बाद शायद ही BCCI इन दोनों खिलाड़ियों को फिर से भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहेगी।