TEAM INDIAऔर इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज हो चुका है। पहले मैच में TEAM INDIA को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद TEAM INDIA के हेड कोच गंभीर दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले TEAM INDIA में बदलाव की रणनीति बना रहे हैं।
दूसरा टेस्ट मुकाबले 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा। करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया के खेमे में बड़ी खलबली मच गई है। भारत की निगाहें हर हाल में दूसरा मुकाबला जीतने पर होने वाली हैं। जिसको लेकर टीम की प्लेइंग 11 सामने आ चुकी हैं।
Team India के बल्लेबाजी क्रम में नहीं होगा बदलाव
बात अगर TEAM INDIA के बल्लेबाजी क्रम की करें तो पहले मैच में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने ही दोनों पारियों में टीम के लिए पांच शतक भी लगाए थे। इसलिए ओपनिंग जोड़ी में किसी भी तरीके का कोई भी बदलाव संभव नहीं है।
पहले टेस्ट मुकाबले की तरह ही यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ही पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। हालांकि पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद साईं सुदर्शन को एक बार फिर से मौका दिया जा सकता है। उन्होंने पहले टेस्ट में केवल 30 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे मुकाबले में भी वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
गिल और पंत से होगी अच्छी पारी की उम्मीद
यह दोनों ही खिलाड़ी पहले टेस्ट मुकाबले में शतक लगाते हुए दिखाई दिए थे। जिसके चलते टीम के कप्तानशुभमन गिल और पंत से एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। जबकि टीम के उप कप्तान पंत पांचवें नंबर पर टीम की जिम्मेदारी संभालते हैं।
हालांकि टीम में 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर पहले टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई लेकिन उन्हें दूसरे मुकाबले में भी मौका मिल सकता है।
गेंदबाजी क्रम में होगा बदलाव
बात अगर दूसरे टेस्ट मुकाबले के खिलाफ भारतीय टीम के गेंदबाजी की करें तो तेज गेंदबाजी में तो कोई खास बदलाव नहीं होगा। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा यह दोनों ही खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट और कोच शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर कर सकते हैं।
शार्दुल की जगह टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। नीतीश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 250 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए थे और उन्होंने वहां पर पांच विकेट भी लिए थे। जिसके चलते वह एक बार फिर टीम इंडिया का हिसाब बना सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए संभावित Team India
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप.