IND vs ENG Mohammed Siraj Check Ollie Pope Bat: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार वापसी की। पहले भारतीय बल्लेबाजों को 471 रन पर समेटने के बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने संयमित और सटीक बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्थिति बना ली।
इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजों ने काफी सुलझी हुई पारी खेली। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी किसी भारतीय गेंदबाज ने उन्हें ज्यादा परेशान नहीं किया। हालांकि, इस दौरान मोहम्मद सिराज की एक हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
मोहम्मद सिराज ने चेक किया ओली पोप का बल्ला
दूसरे दिन जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ, उसी दौरान मोहम्मद सिराज मस्ती भरे अंदाज में स्टंप्स की ओर बढ़े और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ओली पोप का बैट उठाकर उसे उत्सुकता से जांचने लगे। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
तेलंगाना पुलिस में है कार्यरत
मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) की मानद उपाधि दी थी। उन्होंने 11 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से इस पद का कार्यभार संभाला था। मैदान पर तेज़ गेंदों से बल्लेबाज़ों की परीक्षा लेने वाले सिराज अब वर्दी में भी एक सम्मानित जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

निराशाजनक रहा दूसरा दिन
भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के लिए लीड्स टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाज़ी के लिहाज से काफी निराशाजनक रहा। अपने शुरुआती स्पेल में वे खासे महंगे साबित हुए। हालांकि उन्होंने कई बार बल्लेबाज का बल्ला बीट किया और गेंद से स्विंग भी निकाली, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

भारत की ओर से दूसरे दिन सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही विकेट निकालने में सफल रहे। उनकी 3 अहम विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने दिन का अंत 209/3 के स्कोर पर किया। इंग्लैंड अब भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 262 रन पीछे है और तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों के लिए वापसी करने का यह बड़ा मौका होगा।