Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला गया, जहां टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरो में 304 रन बनाए, इस दौरान इंग्लैंड के लिए जो रूट (Joe Root) ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए तो बेन डकेट (Ben Duckett) ने 65 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया.
भारतीय टीम (Team India) जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 308 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया. इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे अधिक 119 रन बनाए, तो वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से 60 रन निकले. वहीं विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Rohit Sharma के शतकीय पारी के बाद ट्रोल हुए Virat Kohli
इंग्लैंड के द्वारा दिए गये 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. शुभमन गिल जहां 60 रन बनाकर आउट हुए वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतकीय पारी खेली.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे, लेकिन आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उनके बल्ले से शतक निकला और उन्होंने 119 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 रनों की तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लिविंगस्टोन ने आदिल रशीद के हाथो कैच आउट कराकर किया.
विराट कोहली पहले वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे, क्योंकि उनके घुटने में दर्द था, लेकिन आज वो पूरी तरह से फिट थे और उन्हें प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल की जगह मौका दिया गया था. विराट कोहली काफी अच्छे लय में दिख रहे थे उन्होंने एक शानदार चौका लगाया, लेकिन 8 गेंदों में 5 रन बनाए.
आज एक बार फिर आदिल रशीद ने उन्हें आउट किया. आदिल रशीद ने विराट कोहली को विकेट के पीछे फिल साल्ट के हाथो कैच आउट कराया, जिसे अंपायर ने नॉट आउट दिया था, लेकिन जब फिल साल्ट ने डीआरएस लिया तो गेंद बल्ले का किनारा लेकर निकली थी, जिसके बाद उन्हें थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिया गया और सिर्फ 5 रनों के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
विराट कोहली का जमकर बना मजाक
विराट कोहली जब 5 रन बनाकर आउट हुए तो सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बनाया गया. विराट कोहली के उपर बनी मीम्स देखकर आपकी हंसी नही रुकेगी. आइए नजर डालते हैं कुछ मीम्स पर जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.