आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड की टीम 1 – 0 से आगे है। इसके साथ ही विशाखापट्नम में स्पिन के अनुकूल हालात में रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ तूफान दिखाने के लिए तैयार है। आश्विन टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत कर रहे है इसके साथ ही भारत के लिए यह कमाल अभी तक केवल अनिल कुंबले ही दिखा पाए है।
अश्विन रच सकते है इतिहास
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 96 टेस्ट मैचों में 496 विकेट हासिल किए हैं। रविचंद्रन अश्विन 4 विकेट और लेते ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देंगे। वही 4 विकेट और लेते ही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का जादुई आंकड़ा छू लेंगे। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही भारत के लिए अभी तक सिर्फ महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही ये बड़ा मुकाम हासिल कर पाए हैं। भारत के लिए अभी तक केवल दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही 500 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
अनिल कुंबले के खास क्लब में होगी एंट्री
अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट ले चुके है इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए अभी तक 96 टेस्ट मैचों में 496 विकेट हासिल किए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट मैचों में 34 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 8 बार टेस्ट मैचों में 10 या उससे ज्यादा विकेट्स झटके हैं। रविचंद्रन अश्विन की ऑफ स्पिन, लेग स्पिन, दूसरा और कैरम बॉल से बचना इंग्लिश टीम के लिए नामुमकिन जैसा होगा।