आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान नही भेजना चाहती है. बीसीसीआई इसे दूसरे जगह न्यूट्रल वेन्यु पर कराने की मांग कर सकता है. हालांकि ये आईसीसी इवेंट है और अगर भारतीय टीम इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेती है, तो उसे आईसीसी की तरफ से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
अगर बीसीसीआई के पास कोई ऑप्शन नही बचता है, तो बीसीसीआई ऐसे में भारतीय टीम के अधिकतर सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगी और पाकिस्तान युवा खिलाड़ियों को भेजेगी. आज इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं उन खिलाड़ियों की जिन्हें बीसीसीआई चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान भेज सकती है.
युवा खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान जा सकती है टीम इंडिया
बीसीसीआई अपने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को पाकिस्तान नही भेजना चाहेगी. ऐसे में भारतीय टीम नये खिलाड़ियों और कप्तान के साथ पाकिस्तान जाएगी.
शुभमन गिल अभी टीम इंडिया के उप कप्तान हैं, ऐसे में अगर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान नही जाते हैं, तो उनकी जगह शुभमन गिल टीम इंडिया के नये कप्तान बन सकते हैं.
इसके अलावा भारतीय टीम में अनुभवी खिलाडियों में ऋषभ पंत, ईशान किशन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को जगह मिल सकता है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बीसीसीआई, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकती है और उन्हें पाकिस्तान भेज सकती है. बीसीसीआई, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप को डेब्यू का मौका दे सकती है.
टी20 में अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में इन खिलाड़ियों को वनडे में मौका देकर बीसीसीआई भविष्य की वनडे टीम बना सकती है.
ऐसी हो सकती है Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, य़शस्वी जयसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.