नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारत का अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने वाला है। ओमान के खिलाफ उतरी टीम में हुए बदलाव अब दुबई में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच में उलट सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस मैच में जगह मिलने की संभावना बेहद कम है। शुक्रवार को उन्हें मौका जरूर मिला, लेकिन उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। माना जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने पुराने विनिंग कॉम्बिनेशन पर वापस लौट सकते हैं।
ओमान के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया था, जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था। अब यह लगभग तय है कि पाकिस्तान के खिलाफ ये दोनों स्टार खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे। चक्रवर्ती इस समय दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज हैं, जबकि बुमराह की धार से कोई भी बल्लेबाज बचना मुश्किल समझता है।
पिछले भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें तो बुमराह ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 24 रन देकर एक सफलता दर्ज की थी। उस मुकाबले में कुलदीप यादव सबसे घातक गेंदबाज साबित हुए थे, जिन्होंने सिर्फ 18 रन देकर तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।
बल्लेबाजी क्रम में शुभमन गिल के लगातार दो मैचों में फ्लॉप रहने के बावजूद उनकी जगह पर कोई खतरा नहीं दिख रहा है। संजू सैमसन का बैटिंग ऑर्डर जरूर चर्चा का विषय बन सकता है। पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर ओपनर तीन शतक ठोक चुके संजू ने ओमान के खिलाफ नंबर-3 पर खेलते हुए 45 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में संभावना है कि कप्तान और कोच उन्हें ऊपर भेजने का फैसला लें।
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे अपनी जगह बनाए रखेंगे। कुलदीप यादव भी टीम का अटूट हिस्सा रहेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती