India Maldives in Uttarakhand: मालदीव जाने का सपना लगभग हर पर्यटक का होता ही हैं। यहाँ की खूबसूरती इतनी लाजवाब है कि हर कोई यहां एक बार तो जरूर जाने की चाहत रखता हैं। मालदीव हनीमून के लिए भी कपल के बीच फेमस डेस्टिनेशन में से एक माना जाता हैं। लेकिन ज्यादा खर्चे के वजह से आम आदमी के लिए यहाँ जाने का सपना एक सपना ही बन कर रह जाता हैं।
लेकिन क्या आपको पता हैं हमारे भारत में भी मालदीव के जैसे नज़ारे वाली जगह हैं जहाँ आप अपने वीकेंड का मजा मालदीव जैसा ले सकते हो। जी हाँ सही सुना आपने भारत के उत्तराखंड में स्थित इस जगह का नजारा कुछ मालदीव जैसा हैं जिसके कारण लोग इसे मिनी मालदीव के नाम से भी जानते है।
इंडिया मालदीव
भारत के उत्तराखंड में स्थित यह जगह मिनी मालदीव के नाम से बहुत ही प्रसिद्ध हैं।तो अगर आप कम पैसों में मालदीव घूमना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड पहुंचना पड़ेगा।
यहाँ पर आपको मालदीव जैसी ही हूंबहु खूबसूरत जगह देखने को मिलेगी है,जो टिहरी बांध पर बसा हुआ है। यह पर बांध के बीच बना मालदीव जैसा नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता हैं।
फ्लोटिंग हाउस का ले मजा
उत्तराखंड में स्थित इस टिहरी बांध पर पानी के बीचो- बीच घूमने के लिए फ्लोटिंग हाउस बनाया हुआ हैं। जो पर्यर्टको के बीच इतना फेमस हो गया हैं कि यह हर पर्यटक का आकर्षण केंद्र बन गया हैं। फ्लोटिंग हाउस देखने के अलावा आप यहाँ पर कई सारी वाटर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
फ्लोटिंग हाउस में रहने के लिए इसकी बुकिंग कराना बहुत ही आसान हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन भी इसे बुक कर सकते हैं। यहाँ पर आपको खाने पीने सब चीज की व्यवस्था मिलती हैं। फ्लोटिंग हाउस में आप अपने बजट के हिसाब से रूम बुक कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे
मिनी मालदीव में जाने के लिए आप हवाई मार्ग, रेल मार्ग या सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं। यहाँ का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून है, आप देश के किसी भी हिस्से से देहरादून पहुंच कर टैक्सी कैब लेकर टिहरी बांध पहुंच सकते हैं।