पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण रिटेल निवेशकों को बंपर नुकसान हुआ है ! ज्यादातर निवेशकों का कहना है ! कि उन्होंने पिछले 6 महीने या 1 साल के दौरान कमाया था वह गवां दिया है ! आंकड़े के मुताबिक, पिछले एक महीने के दौरान निवेशकों को 40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है !
ऐसे में बहुत से लोग अब कम रिस्क वाली जगहों पर निवेश के बारे में सोच रहे हैं ! अगर आप भी ऐसी ही किसी योजना में निवेश के बारे में विचार कर रहे हैं ! तो आज हम एक सरकारी योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं ! जो आपको लाखों रुपये की कमाई करा सकता है !
यह योजना स्मॉल सेविंग से जुड़ी हुई है और पोस्ट ऑफिस के तहत संचालित है ! इस योजना के तहत सिर्फ ब्याज से ही 12 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई होगी ! साथ ही रिस्क ना के बराबर होगा ! वहीं इस योजना के तहत टैक्स बेनिफिट का भी लाभ दिया जाता है !
India Post SCSS Scheme
इसमें निवेश की अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है ! कोई भी सीनियर सिटीजन इस योजना में निवेश कर सकता है ! दरअसल, हम बात कर रहे हैं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में ! जिसके तहत आप लाखों रुपये बना सकते हैं ! आइए जानते हैं कैसे? पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एक डिपॉजिट स्कीम है !
इसमें 5 साल के लिए एक तय रकम निवेश की जाती है ! सीनियर सिटीजन इस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं ! वहीं न्यूनतम निवेश की सीमा 1000 रुपये है ! मौजूदा समय में SCSS पर 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता है ! हालांकि ब्याज में संशोधन तिमाही आधार पर होता है !
Post Office SCSS – कैसे होगा मुनाफा
अगर आप इस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 30 लाख रुपये का निवेश करते हैं ! तो 5 सालों में 8.2% के हिसाब से आपको 12,30,000 रुपये का ब्याज मिलेगा ! हर तिमाही पर 61,500 रुपये ब्याज के तौर पर क्रेडिट होंगे ! ऐसे में 5 साल बाद आपको कुल 42 लाख 30 हजार रुपये मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर मिलेंगे !
वहीं अगर आप इस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 15 लाख रुपये 5 साल के लिए जमा करते हैं ! तो मौजूदा ब्याज दर 8.2 फीसदी के हिसाब से आपको 5 सालों में 6 लाख 15 हजार रुपये सिर्फ ब्याज से मिलेंगे ! तिमाही आधार पर ब्याज की गणना करें तो हर तीन महीने में 30,750 रुपये ब्याज मिलेगा ! इस तरह 15 लाख रुपये और ब्याज की रकम जोड़कर कुल 21 लाख 15 हजार रुपये मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर मिलेंगे !
Senior Citizen Saving Scheme – किसे मिलेगा लाभ
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत इस योजना का लाभ कोई भी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र का व्यक्ति लाभ उठा सकता है ! 5 साल बाद स्कीम मैच्योर हो जाती है ! अगर आप इस स्कीम का फायदा 5 साल बाद भी जारी रखना चाहते हैं ! तो जमा राशि मैच्योर होने के बाद खाते की अवधि तीन साल के लिए बढ़ा सकते हैं ! सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है !