Indian Currency : पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक मेसेज चर्चा का विषय बना हुआ है कि नोट पर कुछ लिख देने से उसकी वैल्यू खत्म हो जाती है. ऐसे में RBI ने इसके लिए कुछ नियम बनाए हैं. ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते हैं आखिर क्या हैं वो…
जब कोई व्यक्ति नोट पर कुछ लिखता है या उसे काटता-फाड़ता है, तो बैंक और दुकानदार उसे लेने से मना कर सकते हैं. उनका मानना है कि नोट पर कुछ भी लिख देने से नोट अमान्य या बेकार हो जाता है. लेकिन, क्या सच में ऐसा होता है? आईये जानते हैं कि अगर आप नोट पर कुछ लिख दें, या कट-फट जाए तो ऐसे में आरबीआई का नियम क्या कहता है.
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक मेसेज चर्चा का विषय बना हुआ है कि नोट पर कुछ लिख देने से उसकी वैल्यू खत्म हो जाती है. ऐसे में RBI ने इसके लिए कुछ नियम बनाए हैं. आईए जानते हैं क्या हैं वो…
RBI का नियम-
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लोगों से अपील की है कि वे नोट पर कुछ भी न लिखें। इससे नोट की वैधता तो समाप्त नहीं होती, परंतु उसकी उम्र कम हो जाती है. RBI ने बताया कि करेंसी पर कलम चलाने से उसके जीवनकाल पर प्रभाव पड़ता है. “क्लीन नोट पॉलिसी” के तहत, लोगों से अनुरोध है कि वे अपने देश की करेंसी का ध्यान रखें और इसे साफ-सुथरा रखें.
वहीं, अगर आपके पास कटा-फटा नोट है तो आपको परेशां होने कि बिलकुल जरुरत नहीं है. इसके लिए आप अपने शहर के किसी भी बैंक या ब्रांच में जाकर अपनी पुरानी कटी-फटी नोट को बदलवा सकते हैं. वहीं, अगर कोई बैंक का कर्मचारी (employee) आपकी नोट को बदलने से मना करता है तो आप उसकी शिकायटी भी कर सकते हैं.
नोट पर कुछ भी लिखने से बचें-
भारत का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको ध्यान रखना होगा कि आप नोट पर कुछ भी लिखने से बचें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी करेंसी (currency) जल्दी खराब हो जाएगी और फिर आरबीआई (Reserve Bank Of India new guidelines) को उसे बदलना पड़ता है.