Indian Railways Rules : एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन एक बेहद ही सुविधाजनक और सस्ता साधन है। इमरजेंसी में भी आप ट्रेन में सफर कर अपने नियत स्थान पर पहुंच सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाल ही में ट्रेन की ओर से सामान की लिमिट (Railways luggage limit) तय की गई है। अगर आप अपने लगेज में इस लिमिट से ज्यादा सामान ले जाएंगे तो इसके लिए आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है।
ट्रेन में हर रोज लगभग हजारों यात्री सफर करते हैं। भारतीय रेलवे (IRCTC travelling rules) की ओर से अपने पैसेंजर्स की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाता है। रेलवे की ओर से समय-समय पर अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए नई-नई सर्विसेज लाई जाती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट की तरह ही ट्रेन में भी कुछ लिमिट तक ही सामान (Indian Railway Luggage Rule) ले जाने की इजाजत है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आप ट्रेन में कितना सामान ले जा सकते हैं।
क्यों बनाए रेलवे ने ये नियम-
आपने भी ट्रेन में कभी न कभी तो सफर किया ही होगा तो आपने जरूर देखा होगा कि कई यात्री ऐसे होते हैं, जो ज्यादा सामान के साथ ट्रैवल (IRCTC traveling News Rule) करते नजर आते हैं। इससे वह खुद परेशान होने के साथ- साथ ही अपने साथ ट्रेवल कर रहे लोगों को भी परेशान करते हैं।
इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए रेलवे की ओर से हर कोच के हिसाब से लगेज की लिमिट (luggage limit)सेट की है। मान लों कि अगर किसी कारण यात्री को ज्यादा सामान (Luggage charges on trains) ले जाना भी पड़े तो उसके लिए उन्हें पार्सल कार्यालय जाकर लगेज बुक कराने का निर्देश देता है।
जानिए कितनी है सामान ले जाने की लिमिट-
रेलवे के नियमों के अनुसार, ट्रेन कोच में यात्री ज्यादा से ज्यादा 40 से 70 किलो तक के वजन का सामान ले जा सकते हैं। नियमो के अनुसार स्लीपर क्लास (Sleeper class luggage limit) में यात्री बिना एक्स्ट्रा पैसा खर्च किए 40 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। वहीं, सेकंड AC (Second AC luggage limit) में सामान ले जाने की बात करें तो इसमें यात्री 50 KG तक और 70 किलो तक का वजन का सामान आप फर्स्ट क्लास AC में ले जा सकते हैं। हालांकि अगर आप एक्स्ट्रा पेमेंट करते हैं तो आप इसे 80 किलो भी कर सकते हैं।
इतने रुपये में बुक करा लें लगेज वैन –
ऐसा बहुत बार होता है कि यात्री रेलवे के नियमो (Indian Railway Luggage) का पालन नहीं करते हैं और अगर अब यात्रा के दौरान कोई पैसेंजर नियमो का उल्लंघन करता पाया गया तो उसे इसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। वहीं, अगर यात्री चाहे तो 109 रुपये में खुद के लिए लगेज वैन भी बुक (Luggage van booked) करा सकते हैं।