Indian Railway : अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो यह खबर आप लोगों के लिए काम का हो सकता है। अतः इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ते रहें ताकि आपको पूरी जानकारी विस्तार से पता चल सके।
आपको बता दे की पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की अधिक भीड़ को कम करने के लिए और रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम करते हैं। ऐसे में स्टेशनों को बेहतर करने के साथ-साथ नई ट्रेन जोड़ने और साथ चल रही ट्रेनों की अवधि बढ़ाने जैसे काम रेलवे द्वारा किया जाता है। इसी कड़ी में अब रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चलाए जा रहे हैं। 10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिए हैं।
Indian Railway :
बता दें कि यह ट्रेन अब सितंबर तक चलेंगे वही स्पेशल ट्रेनों के समय एवं धाराओं की विस्तृत जानकारी के लिए आप सभी लोग www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर सभी जानकारी देख सकते हैं। बता दे कि फिलहाल पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने अपने शब्दों में बताएं कि पटना एवं गया से नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए चलाए जा रहे हैं। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार सितंबर महीने तक किए गए हैं।
Indian Railway : 10 ट्रेनों का प्रचलन अवधि सितंबर महीने तक बढ़ा
बता दे की सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने अपने शब्दों में बताएं कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना एवं गया से नई दिल्ली के लिए चलाए जा रहे। क्लोन स्पेशल तथा पटना / दानापुर से आनंद विहार के लिए चलाए जा रहे हैं। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि सितंबर महीने तक बढ़ाए जा रहे हैं।
Indian Railway : जानिए कौन-कौन सी 10 ट्रेनों का प्रचलन अवधि सितंबर महीने तक बढ़ाया गया है
1. आपको बता दें की गाड़ी संख्या 02393 पटना नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोनी एक्सप्रेस स्पेशल।
2. गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली पटना सुपरफास्ट कॉलोनी एक्सप्रेस स्पेशल।
3. गाड़ी संख्या 02397 गया आनंद विहार सुपरफास्ट कॉलोनी एक्सप्रेस स्पेशल।
4. गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार- गया सुपरफास्ट कॉलोनी एक्सप्रेस स्पेशल।
5. गाड़ी संख्या 03255 पटना – आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल।
6.गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार- पटना सुपरफास्ट स्पेशल।
7.गाड़ी संख्या 02391 पटना- आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल।
8.गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार- पटना सुपरफास्ट स्पेशल।
9. गाड़ी संख्या 03257 दानापुर आनंद- विहार स्पेशल।
10.गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार – दानापुर स्पेशल।