Indian Railway News: कोविड-19 की वजह से साल 2020 से बंद चल रही गरीबों के रेलगाड़ी का दर्जा रखने वाले, बरवाडीह-चुनार पैसेंजर को रेलवे बोर्ड की तरफ से पूर्व स्थिति को प्राप्त निर्णय लिया गया है. रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा सोमवार को हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय और जीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि तीन अक्टूबर 2024 को हुई रेलवे बोर्ड की बैठक में बरवाडीह-चुनार पैसेंजर को पुनः स्थापित करनं का निर्णय रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.11 प्रमुख स्टेशनों के लिए तय की गई नए समयसारिणी पर भी मुहर लगा दी गई. सुविधाजनक तिथि से इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए कहा गया है.
इसके अलावा इस ट्रेन का लिंक दूसरी ट्रेनों से जोड़कर इसे विशेष सेवा के रूप में भी लिया जा सकता है. बरवाडीह, चुनार समेत कुल 32 स्टेशनांे पर ट्रेन ठहराव सुनिश्चित एवं रेलवे की तरफ से यूपी के सोनभद्र और झारखंड के गढ़वा तथा पलामू जिलों के बाशिंदों के लिए बड़ी सौगात दी गई है.