नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के बाद से भारतीय रेलवे (indian railways) ने यात्रियों को देने वाली कई सुविधाओं पर रोक लगा दी है। इनमे वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट पर छूट देने की योजना भी शामिल है। संसद के शीतकालीन सत्र में वरिष्ठ नागरिकों को क्या फिर से इस छूट का लाभ मिलेगा? इसका प्रश्न पूछा गया।
Indian Railways: रेलवे ने इस तरह की प्रतिक्रिया दी
वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट पर छूट नहीं दी गई। क्या रेलवे मंत्रालय इस छूट को पुनः प्रदान करने पर कोई विचार कर रहा है? क्या कोई निर्णय लिया गया है? रेल मंत्रालय ने इस प्रश्न के जवाब में बताया कि देश में फिलहाल 4 दिव्यांग श्रेणी, 11 मरीज श्रेणी और 8 विद्यार्थी श्रेणी हैं, जिन्हे रेल किराए मे छुट दी जा रही है।
Indian Railways Fare Exemption: मंत्रालय ने उदाहरण दिया
रेल मंत्रालय ने उत्तर में कहा कि 2022 से 2023 तक रेल मंत्रालय ने ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों पर 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। मंत्रालय ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि अगर रेलवे एक यात्री को 100 रुपये की सुविधा देता है, तो उससे सिर्फ 54 रुपये की टिकट की कीमत होती है। रेलवे पहले से ही 100 रुपये के टिकट पर यात्रियों को लगभग 46 रुपये की छूट देता है।