भारत और अफगानिस्तान के बिच 11 जनवरी से T 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान की टीम द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत आयी है।बीसीसीआई इस सीरीज में कई प्रयोग कर रहा है।उसने एकतरफ तो रोहित शर्मा,विराट कोहली जैसे अपने सबसे सीनियर बेटर्स को टीम में बुला दिया है।दूसरी और टॉप बॉलर्स में किसी को भी टीम में शामिल नहीं किया है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की 15 महीने बाद वापसी हो रही है।ये दोनों टीम के कामयाब बेटर ही नहीं बल्कि सबसे अनुभवी भी है। रोहित शर्मा 2007 से तो विराट 2010 से भारत के लिए T 20 मुकाबले खेल रहे है।वही बात करे भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की तो इसकी लिस्ट में टॉप पर दिखने वाले नाम अफगानिस्तान के खिलाफ नजर नहीं आएगे।भारत के लिए सबसे ज्यादा वीके युजवेंद्र चहल ने लिए है।उनके बाद भुनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह,हार्दिक पंड्या,रविचंद्र अशिवन है।लेकिन भारत अफगानिस्तान सीरीज में ये पांचो ही खिलाडी नहीं खेल पाएगे।
इन कारण से बहार है यह बॉलर
भारत को जनवरी के आखिरी सप्ताह से इग्लेंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।ऐसे में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है।हार्दीक पंड्या चोटिल है।भुनेश्वर कुमार कमजोर पर्दशन के कारण टीम में जगह गवा चुके है।युजवेंद्र चहल और अशिवन का प्र्दशन टीम ने चुने जाने लायक था ,लेकिन चयनकर्ताओं ने शायद नए गेंदबाजों को मौका देने के लिए इन दोनों को बाहर रखा है।
कुलदीप -अर्शदीप पर दारोमदार
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को सबसे कामयाब कहा जा सकता है। अर्शदीप सिंह T 20 इंटरेनशनल में 59 और कुलदीप यादव ने 58 विकेट ले चुके है।कामयाब भारतीय T 20 गेंदबाजो की लिस्ट में अर्शदीप और कुलदीप का नाम छठे और सातवे नबर पर है।इनका साथ देने के लिए मुकेश कुमार,आवेश खान और रवि बिक्षोी भी है।इस साल जून में T 20 वर्ल्ड कप होना है।ऐसे में इन गेंदबाजों का प्र्दशन इनकी आगे की राह तय कर सकता है।