टीम इंडिया ने धर्मशाला टेस्ट मैच में इग्लेंड को 64 रन से हरा दिया।इसके साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।टीम इंडिया को सीरीज इतने बड़े अंतर् से जितने का फायदा आइसीस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट टेबल में भी हुआ है।टीम ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर अपनी जगह और मजबूत कर ली है।भारत ने शनिवार को धर्मशाला में पारी और 64 रन की जित से 9 मैच में अपने प्रतिशत अंक 64.58 से 68.51 कर दिए।
भारत में मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में छह मैच जीते,दो गवाए और एक मैच ड्रॉ खेला.न्यूजलैंड 60 प्रतिशत अंक से दूसरे नबर पर है।भारत अपने कई मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थति और हैदराबाद में पहला टेस्ट गवाने के बावजूद वापसी करते हुए इग्लेंड पर सीरीज में जबरदस्त जित हासिल की।आईसीसी ने एक बयां में कहा ,’धर्मशाला में पारी और 64 रन की हार से भारत को 12 महत्वपूर्ण डब्ल्यूटीसी अंक हासिल करने में मदद मिली जिससे उसकी संख्या 74 पहुंच गई है।इससे भारत का अंक प्रतिशत 64.58 से 68.51 हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया पहुंची तीसरे नबर पर
न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन ने ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट में 172 रन से हारने से भारत इस हफ्ते के शुरू में डब्ल्यूटीसी तालिका में दूसरे से पहले नबर पर आ गई है।ऑस्ट्रेलिया 59.09 प्रतिशत अंक से तालिका में तीसरे स्थान पर है।भारत से सीरीज हारने से इग्लेंड 17.5 प्रतिशत अंक से आठवे स्थान पर है।
भारत अब कुछ दिन नबर वन पर
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें इस समय सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में आमने समाने है।क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का नतीजा अब कुछ भी इससे अंक तालिका में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।टीम इंडिया अब कुछ समय तक नबर वन पर रह सकती है।