INDW vs ENGW 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। फैंटेसी क्रिकेट प्रेमियों के पास इस मुकाबले में टीम बनाकर करोड़पति बनने का सुनहरा मौका है।
INDW vs ENGW 2nd ODI Dream 11 Prediction: भारतीय महिला टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज की भी विजयी शुरुआत की है।
पहले वनडे में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में भी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच यह दूसरा वनडे मुकाबला (INDW vs ENGW) 19 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में आइए आपको बताते है कि कैसी फैंटेसी टीम बनाकर आप इस मुकाबले में करोड़पति बन सकते है।
INDW vs ENGW: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 77 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय महिला टीम ने 35 मुकाबले जीते, जबकि इंग्लैंड ने 40 मैचों में जीत दर्ज की है। वही दो मुकाबले में रिजल्ट नहीं मिल पाया। हालांकि, भारत का हालिया रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन रहा है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ पिछले पांच वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
INDW vs ENGW: पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स का मैदान पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों के लिए जाना जाता है। यहां नई गेंद से स्विंग देखने को मिलती है और शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता। ऐसे में इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं और बल्लेबाजों को संयम से खेलना होगा।
INDW vs ENGW: ड्रीम 11 फैंटसी टीम सुझाव
कप्तान: स्मृति मंधाना
उपकप्तान: नैट स्किवर-ब्रंट
विकेटकीपर: एमी जोन्स
बल्लेबाज: टैमी ब्यूमोंट, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर
ऑलराउंडर: नैट स्किवर-ब्रंट, दीप्ति शर्मा, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर
गेंदबाज: क्रांति गौड़, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल
भारतीय महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़
इंग्लैंड महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11
टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकली, नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), एम्मा लैम्ब, एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेविडसन रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, लॉरेन फिलर, लॉरेन बेल