iPhone battery : आईफोन यूजर्स के लिए आज की खबर बड़ी ही काम की है। iPhone यूजर्स को बैटरी लाइफ से जुड़ी समस्या अक्सर बनी ही रहती है। अगर आपके आईफोन में भी बैटरी लाइफ कम होने की समस्या है तो आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाने के बाद आपका फोन की बैटरी काफी शानदार चलेगी।
एप्पल कंपनी के मोबाइल आईफोन के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आईफोन यूजर्स को अक्सर बैटरी कम होने की समस्या बनी ही रहती है। अगर आप भी आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बैटरी लाइफ से जुड़ी समस्या (Battery life issues) नहीं झेलनी पड़ेगी क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईफोन की बैटरी से जुड़े वह टिप्स जिन्हें बनाने के बाद आपके फोन की बैटरी नहीं होगी जल्दी डाउन।
एप्पल कंपनी ने iOS 26 में एक ऐसा कमाल का फीचर दिया है जो iPhone चलाने वाले यूजर्स की बैटरी बैकअप से जुड़ी चिंता को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर का नाम है Adaptive Power।
iOS 26 का नया फीचर एडेप्टिव पावर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा जो दिनभर अपने आईफोन का उपयोग करते हैं और बैटरी खत्म होने की चिंता करते हैं। यह फीचर उनकी बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करेगा।
iPhone Adaptive Power को ऐसे करें ऑन
अब आईफोन यूजर्स (iPhone users) के पास अपनी बैटरी लाइफ बढ़ाने का एक और विकल्प है। Adaptive Power Feature आईफोन की बैटरी को अधिक कुशलता से उपयोग करने में मदद करता है, सबसे खास बात तो यह है कि इसके उपयोग से परफॉर्मेंस पर भी कोई असर नही होता है।
कैसे ऑन करें एडेप्टिव पावर?
1. फोन की सेटिंग्स में जाएं।
2. बैटरी सेक्शन में जाएं।
3. पावर मोड में जाएं।
4. एडेप्टिव पावर को ऑन करें।
ऐसे काम करता है Adaptive Power फीचर
एडेप्टिव पावर फीचर आईफोन को अधिक स्मार्ट (iPhone Battery Tips) बनाता है। जब आईफोन को पता चलता है कि आप अधिक पावर का उपयोग कर रहे हैं, तो यह फीचर छोटे बदलाव करता है जैसे-डिस्प्ले की ब्राइटनेस थोड़ी कम कर देता है, बैकग्राउंड में चल रहे प्रोसेस को धीमा कर देता है। इन बदलावों से आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है और आप अपने फोन का अधिक समय तक उपयोग कर सकते हैं।
iOS 26 का यह फीचर इन मॉडल्स पर करेगा काम
एप्पल का नया फीचर (Apple’s new feature) एडेप्टिव पावर फिलहाल सभी आईफोन मॉडल्स के लिए उपलब्ध नहीं है। यह फीचर केवल उन आईफोन मॉडल्स में उपलब्ध है जो एप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करते हैं। इनमें शामिल हैं – iPhone 15 Pro, iPhone 16, iPhone Air और नई iPhone 17 सीरीज।
